लीजिए हम बताते हैं कितनी है Indian 2 में दादाजी कमल हासन की उम्र, आंकड़ा सुनने के बाद हो जाएंगे सुन्न

इंडियन 2 उर्फ हिंदुस्तानी 2 में कमल हासन ने सेनापती का किरदार निभाया है. हर जगह यही सवाल है कि सेनापती की उम्र कितनी है. लीजिए हम डिकोड करते हैं कमल हासन की उम्र.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जानते हैं इंडियन 2 में कितनी है कमल हासन की उम्र
नई दिल्ली:

इंडियन 2 उर्फ हिंदुस्तानी 2 फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म 1996 में आई हिंदुस्तानी फिल्म का सीक्वल है. हिंदुस्तानी 2 यानी इंडियन 2 में जबरदस्त एक्शन है और कमल हासन का जादू है लेकिन नहीं है तो कहानी और इसी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त होती नजर आ रही है. लेकिन दिलचस्प यह है कि हिंदुस्तानी 2 में कमल हासन सेनापती का किरदार निभा रहे हैं. वो सेनापती जो सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज से जुड़े रहे हैं. उनका फिल्म में एक वीडियो भी दिखाया जाता है जिसमें सुभाष चंद्र बोस उनकी वरदी पर मेडल लगाते नजर आते हैं. इस तरह कई तरह के सवाल उठते हैं कि दादाजी यानी कमल हासन की फिल्म में उम्र कितनी है. फिल्म देखते समय में भी कई लोग यही सवाल कर रहे थे. फिर सोशल मीडिया पर भी ये सवाल चल रहा है.

आइए एक कोशिश करते हैं सेनापती की उम्र को डिकोड करने की. अगर सेनापती के सुभाष चंद्र बोस कनेक्शन को देखा जाए तो उस समय उनकी उम्र 25 साल हो सकती है. फिल्म में दिखाया गया वीडियो 1943-45 के बीच का हो सकता है. इस तरह पूरे आंकड़ों को 2024 तक लेकर आएं तो कमल हासन उर्फ सेनापती की उम्र 2024 में 106 साल निकलती है. कमल हासन की उम्र असल जिंदगी में 70 साल है और वह पहले ही कह चुके हैं कि वे 120 साल तक की उम्र तक काम करना चाहते हैं. लेकिन 106 साल की उम्र का शख्स जिस तरह के फिल्म में एक्शन कर रहा है, वह जरूर हैरान करने वाला है. 

इंडियन 2 ट्रेलर

Advertisement

इंडियन 2 यानी हिंदुस्तानी 2 के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह भी बहुत ही निराशाजनक रहा है. इंडियन 2 का बजट लगभग 150-200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीं, फिल्म की अभी तक की कमाई 116 करोड़ रुपये रही है. कुल मिलाकर फिल्म को मिले खराब रिव्यू के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक दिए हैं. इंडियन 2 को शंकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह भी है.

Advertisement

इंडियन 2 मूवी रिव्यू

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel के PM Netanyahu ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दी गवाही, खुद के बेक़सूर होने की दी दलील