फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खान को मालाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिकायकर्ता युवा सेना के राहुल कनल ने साल 2020 में उनके एक ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. तब से कमाल खान देश से बाहर थे. उनके खिलाफ एलओसी जारी था. कल जैसे ही एयरपोर्ट पर उतरे पुलिस ने डिटेन कर लिया. वैसे भी कमाल आर खान सोशल मीडिया पर अपने विवादित ब्यानों और बॉलीवुड को निशाने पर लेने के लिए खास तौर पर पहचाने जाते हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है. उनके ट्वीट और कोट्स अकसर विवादों को हवा दे देत हैं.
'देशद्रोही' फिल्म बना चुके हैं कमाल आर खान
कमाल आर खान उत्तर प्रदेश के देवबंद से हैं और उन्होंने एक्टिंग करियर में भी हाथ आजमाया है. वह एक भोजपुरी फिल्म में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा 2008 में उन्होंने देशद्रोही नाम की फिल्म प्रोड्यूस की थी. जिसमें वह खुद ही एक्टर भी थे. इसकी स्क्रिप्ट भी केआरके ने ही लिखी थी. फिल्म को जगदीश ए शर्मा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मनोज तिवारी और ग्रेसी सिंह भी थे. लेकिन फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
'बिग बॉस 3' में मचाया था हंगामा
कमाल आर खान उर्फ केआरके ने टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 3' में भी खूब सुर्खियां बटोरीं. बिग बॉस में वह अपने तेवरों के लिए पहचाने जाते थे, और 18वें दिन घर से बाहर हो गए थे. केआरके को बिग बॉस हाउस में बड़ी-बड़ी बातें करते और कंटेस्टेंट्स के साथ धौंस जमाते हुए खूब देखा गया था. लेकिन उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस शो के विजेता विंदु दारा सिंह रहे थे.
यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं केआरके
कमाल आर खान का एक यूट्यूब चैनल भी है. इस चैनल पर फिल्मों, स्टार्स की लाइफ और अहम मसलों के रिव्यू करते हैं. उनके फिल्म काफी सुर्खियां बटोरते हैं, और वह बॉलीवुड के दिग्गज सितारों को जमकर निशाने पर लेते हैं. इस तरह अकसर कमाल आर खान विवादों में रहते हैं.
VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण