शादी टूटी, करियर हुआ बर्बाद... डिप्रेशन में चली गईं थीं कलयुग की एक्ट्रेस, अब 20 साल बाद बदला लुक देख पहचानना होगा मुश्किल

Kalyug movie actress Smilie Suri Now: साल 2005 में आई फिल्म कलयुग में कुनाल खेमू के साथ भोली भाली सी लड़की का किरदार निभाने वाली लीड रोल में आईं स्माइली सूरी का लुक पूरी तरह बदल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kalyug movie actress Now: इतना बदल गई है कलयुग की एक्ट्रेस स्माइली सूरी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म में खूब सफलता मिली. हालांकि वह सफलता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और उन्होंने बहुत जल्दी ही बड़े पर्दे को अलविदा कह दिया. इसके बाद वह बिग स्क्रीन से ऐसे गायब हुईं कि दोबारा नजर नहीं आई. उन्हीं में से एक है बॉलीवुड एक्ट्रेस स्माइली सूरी, जिन्होंने 2005 में आई कुणाल खेमू और इमरान हाशमी जैसे कलाकारों के साथ फिल्म कलयुग में लीड रोल निभाया. लेकिन पर्सनल लाइफ में आए उतार चढ़ाव के चलते और गंभीर बीमारी के कारण वह बड़े पर्दे से दूर हो गई. वहीं 20 साल में स्माइली सूरी का लुक पूरी तरह बदल चुका है, जिसके बाद फैंस शायद ही उन्हें पहचान पाएंगे. 

बैंग्स हेयरस्टाइल में स्माइली सूरी का बदला पूरा लुक

कलयुग में अपनी सादगी से फैंस का दिल जीतने वाली स्माइली सूरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर की, जिसमें वह वेस्टर्न आउटफिट में नजर आ रही हैं. जबकि उनका हेयर स्टाइल काफी चेंज नजर आ रहा है. बैंग्स हेयर स्टाइल के साथ कलर्ड बालों में उन्हें पहचानना भी बहुत मुश्किल हो रहा है.

आलिया भट्ट से है खास कनेक्शन

क्या आप जानते हैं कि स्माइली सूरी का आलिया भट्ट से खास कनेक्शन है. जी हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि 2005 में फिल्म कलयुग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्माइली सूरी, आलिया भट्ट, इमरान हाशमी, मोहित सूरी की कजिन है, लेकिन स्टार परिवार से होने के बाद भी वह अपने करियर को इतनी ऊंचाई नहीं दे पाई. जबकि वह अब डांस के जरिए अपने आपको एक्टिव रखती हैं. 

बीमारी ने बर्बाद किया करियर

30 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्मी स्माइली सूरी ने कलयुग फिल्म में रेणुका नाम की भोली-भाली सी लड़की का किरदार निभाया था, इसके अलावा वह क्रूक, क्रैकर्स, यह मेरा दिल, तीसरी आंख जैसी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं और उन्होंने साल 2015 में नच बलिए डांस रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं. हालांकि, वह शादी के बाद बड़े पर्दे से दूर हो गई और उनकी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव आए. स्माइली का डिवोर्स हो गया और वह डिप्रेशन में चली गई, जिसके बाद उन्हें फिल्में भी नहीं ऑफर हुई. हालांकि, उन्होंने डिप्रेशन को ओवर कम कर अपनी जिंदगी में वापसी की और आज वह कहती है कि मेरा वक्त नहीं आया था पर अब आएगा. 


 

Featured Video Of The Day
Bareilly में Bulldozer का कहर | जानिए अभी तक क्या-क्या तोडा गया?