शादी टूटी, करियर बर्बाद... डिप्रेशन में चली गईं थीं कलयुग की एक्ट्रेस, अब दिखने लगी हैं ऐसी कि पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड मूवी कलयुग में अपनी भोली भाली सी सूरत और प्यारी सी स्माइल से सभी के दिल में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी तो आपको याद होंगी. लेकिन इतने सालों में उनका लुक कितना बदल गया और अब वह कैसी दिखने लगी है आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कलयुग एक्ट्रेस का 18 साल में बदला पूरा लुक
नई दिल्ली:

Kalyug Actress Smiley Suri: साल 2005 में आई कलयुग फिल्म में कुणाल खेमू और इमरान हाशमी जैसे एक्टर के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस स्माइली सूरी तो आपको याद होंगी? जिन्होंने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग और अपनी प्यारी सी स्माइल से सभी के दिल में जगह बनाई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं अपने नाम में ही स्माइल छुपाई हुई इस एक्ट्रेस का करियर और पर्सनल लाइफ बड़े ही उतार-चढ़ाव भरी रही, शादी टूटी, करियर खराब हुआ और डिप्रेशन में गई लेकिन इसके बाद भी स्माइली सूरी कैसे खुद को स्ट्रांग बनाया आइए जानें.

ऐसी दिखने लगी हैं स्माइली सूरी (Kalyug Actress Smiley Suri)

इस वीडियो को जरा गौर से देखिए शॉर्ट हेयर बैंग्स हेयर स्टाइल में नजर आ रही ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कलयुग फिल्म की रेणुका उर्फ स्माइली सूरी है, जो पहले से काफी डिफरेंट लगने लगी हैं.

Advertisement

उतार-चढ़ाव भरी रही स्माइली की लाइफ 

स्माइली सूरी बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कजिन लगती है, लेकिन स्टार परिवार में बड़े होने के बाद भी उनका करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा. 2 जुलाई 2014 को स्माइली ने कोरियोग्राफर और डांस टीचर विनीत बंगरा से शादी की, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा समय नहीं चल पाई और स्माइली और विनीत अलग हो गए. इसके बाद स्माइली डिप्रेशन का शिकार हुई, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाई और इस डिप्रेशन से बाहर निकाल कर आईं. डिप्रेशन से बचने के लिए उन्होंने पोल डांस का सहारा लिया. स्माइली बहुत ही शानदार पोल डांस करती है और अपने डांसिंग के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं? | Delhi News