‘लोका – चैप्टर वन: चंद्रा’ में सुपरहीरो अवतार में दिखेंगी कल्याणी प्रियदर्शन, पोस्टर देख फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट 

मलयालम सिनेमा ‘लोका – चैप्टर वन: चंद्रा’ सुपरहीरो जॉनर की फिल्म दुलकर सलमान की वेफेयरर फिल्म्स की सातवीं प्रोडक्शन वेंचर है. बहुप्रतीक्षित फिल्म का पहला लुक पोस्टर और टाइटल हाल ही में जारी किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
‘लोका – चैप्टर वन: चंद्रा’ में सुपरहीरो अवतार में दिखेंगी कल्याणी प्रियदर्शन

Lokah – Chapter One: Chandra: मलयालम सिनेमा ‘लोका – चैप्टर वन: चंद्रा' सुपरहीरो जॉनर की फिल्म दुलकर सलमान की वेफेयरर फिल्म्स की सातवीं प्रोडक्शन वेंचर है. बहुप्रतीक्षित फिल्म का पहला लुक पोस्टर और टाइटल हाल ही में जारी किया गया. डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित और लिखित इस फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन और नैस्लेन के. गफूर लीड रोल में हैं. इसमें कल्याणी अपने करियर में पहली बार सुपरहीरो की भूमिका निभा रही हैं. दुलकर सलमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया और एक नोट लिखा, जिसमें लिखा था, “लोका का अनावरण – एक ऐसी दुनिया जहां किंवदंतियां जीवंत हो उठती हैं.  

'लोका - चैप्टर वन: चंद्रा' में कल्याणी प्रियदर्शन को पहले कभी न देखे गए सुपरहीरो अवतार में पेश किया गया है, यह उनकी पिछली भूमिकाओं से काफी अलग है. फर्स्ट लुक पोस्टर में उन्हें नैसलेन के साथ एक आकर्षक फ्रेम में दिखाया गया है, जो एक महाकाव्य कथा के लिए टोन सेट करता है.  एक शानदार तकनीकी टीम द्वारा समर्थित, ‘चंद्रा' में निमिश रवि द्वारा छायांकन और जेक्स बेजॉय द्वारा संगीत दिया गया है. दोनों ही अपने प्रभावशाली काम के लिए जाने जाते हैं. संपादन चमन चाको ने किया है.

फिल्म के स्टंट कोरियोग्राफर हैं अंतर्राष्ट्रीय एक्शन निर्देशक यानिक बेन.  निर्माण और प्रबंधन निर्माता जोम वर्गीस और बिबिन पेरुंबली द्वारा किया गया है. शांति बालचंद्रन ने अतिरिक्त पटकथा योगदान दिया है. वहीं कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं  मेलवी जे और अर्चना राव. फिल्म में  चंदू सलीमकुमार, अरुण कुरियन और शांति बालचंद्रन भी अहम रोल में हैं.
 

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: अफगान ने पाक को घुसकर मारा! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon