एक्ट्रेस बोली मेरे रंग की वजह से बॉलीवुड में नहीं मिल पाता ज्यादा काम !

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन पूरे चार साल बाद फिल्म गोल्डफिश के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
1 तारीख को रिलीज हो रही है गोल्डफिश
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने अपने एक्टिंग करियर में एक लंबा सफर तय किया है. अब जल्द ही वह गोल्डफिश नाम से आ रही एक फिल्म में नजर आएंगी. इसके प्रमोशन में जुटीं कल्कि ने बताया कि कैसे उनके रंग ने बॉलीवुड में उनके रोल्स काफी कम कर दिए हैं या यूं कहें की सीमित कर दिए हैं. कल्कि ने कहा, "गोल्डफिश खास थी क्योंकि उस जैसी कॉम्पलेक्स, लेयर्ड, सेंसिटिव और मजेदार स्क्रिप्ट रोज रोज नहीं मिलतीं. वैसे भी इंडस्ट्री में मेरे जैसे किसी के लिए बहुत कम रोल हैं क्योंकि मेरा रंग बॉलीवुड में मेरे रोल को सीमित करता है और यह मेरी आधे भारतीय और आधे ब्रिटिशर होने की पहचान से जुड़ा है."

गोल्डफिश में कल्कि ने फाइनैंशियल दिक्कतों से जूझ रही एक लड़की का रोल निभाया है. इस फिल्म में उनके साथ दीप्ति नवल भी हैं. दीप्ति नवल के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर कल्कि ने कहा, “दीप्ति जी के साथ काम करना खुशी की बात थी, वह बेहद शांत हैं और फिर भी बहुत शानदार हैं. मैं हमेशा अलर्ट रहती थी क्योंकि वह कभी भी किसी मौके पर कुछ कहती थीं और मुझे उस पर रिएक्ट करना होता था. मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगा."

गोल्डफिश के साथ कल्कि चार साल बाद सिनेमाघरों में लौट रही हैं. कल्कि को आखिरी बार 2019 की हिंदी फिल्म 'गली बॉय' में देखा गया था. कल्कि की आने वाली फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Featured Video Of The Day
Gautam Adani ने Navi Mumbai International Airport को किसकी रचना बताया?