Kalki 2898AD Box Office Collection Day 7: कल्कि 2898 एडी उन फिल्मों में से एक बन गई है, जिसका रिव्यू तो मिक्स है लेकिन बॉक्स ऑफिस ने बड़ी बड़ी फिल्मों को पस्त कर दिया है. इतना ही नहीं साल 2024 की अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनती हुई दिखाई दे रही है. वहीं बिग बजट होने के बावजूद प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ने बजट की कमाई भी केवल 7 दिनों में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन से हासिल कर ली है, जो कि देखने लायक है. इसी बीच भारत में कल्कि 2898एडी के सात दिनों के कलेक्शन की डिटेल सामने आ गई है, जो कि हैरान कर देने वाली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकडों के अनुसार, कल्कि 2898एडी ने सातवें दिन 23.2 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है, जिसके बाद भारत में कल्कि की 393.4 करोड़ कमाई हो गई है. भाषाओं में कलेक्शन देखें तो तेलुगू में 202.8 करोड़, तमिल में 22.1 करोड़, हिंदी में 152 करोड़, कन्नड़ में 2.6 करोड़ और मलयालम में 13.4 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल सात दिनों में की है. जबकि वर्ल्डवाइढ आंकड़ा 700 करोड़ पार जा पहुंचा है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि फिल्म का बजट 600 करोड़ का है, जो कि सात दिनों में ही मूवी ने दुनियाभर के कलेक्शन से हासिल कर लिया है.
छह दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 95.3 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन 57.6 करोड़ कलेक्शन रहा. तीसरे दिन यह आंकड़ा 64.5 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं चौथे दिन कलेक्शन 88.2 करोड़ पर जा पहुंचा. पांचवे दिन आंकड़ा 34.15 करोड़ रहा. छठे दिन 27.05 करोड़ की फिल्म ने कमाई हासिल की. इसके बाद लगता है कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर भारत में जहां 500 करोड़ तो वहीं दुनियाभर में 1000 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर लेगी.