कल्कि 2898एडी के मेकर्स को रिलीज से पहले झटका, दक्षिण कोरियाई कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट ने लगाया साहित्यिक चोरी का आरोप

कल्कि 2898एडी के मेकर्स की मुश्किलें रिलीज से बढ़ गई है क्योंकि एक साउथ कोरियन आर्टिस्ट ने आर्टवर्क चोरी करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कल्कि 2898एडी पर लगा आर्टवर्क चोरी करने का आरोप
नई दिल्ली:

कल्कि 2898एडी 27 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसका हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था. हालांकि कई लोगों ने इसे हॉलीवुड मूवी डून और मैड मैक्स फ्यूरी रोड़ से तुलना की थी. लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है क्योंकि एक साउथ कोरियन कॉनसेप्ट आर्टिस्ट ने मेकर्स पर डिजाइन चोरी करने का आरोप लगाया है. वहीं सबूत के लिए एक फोटो भी शेयर की है, जिसके बाद लोग उन्हें केस करने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. 

हाल ही में, मार्वल स्टूडियो, डिज्नी और वार्नर ब्रदर्स के साथ काम कर चुके दक्षिण कोरियाई कॉन्सेप्ट इलस्ट्रेटर और डिजाइनर सुंग चोई ने कल्कि 2898 AD के निर्माताओं पर उनके आर्टवर्क की "नकल" करने का आरोप लगाया है. सुंग चोई ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज शेयर किया, जिसमें उनके आर्टवर्क और फिल्म के ट्रेलर से एक तस्वीर थी. इसमें उन्होंने कहा, "कलाकृति का अनधिकृत उपयोग एक गलत प्रथा है. यह मुझे इस अराजक वातावरण में कला करना एक सवाल उठा रहा है. इसके साथ उन्होंने मेकर्स को भी टैग किया है." 

फोटो में साथ पता चल रहा है कि ओरिजनल चित्रण दस साल पहले उनकी वेबसाइट, आर्टस्टेशन पर प्रकाशित हुआ था. जबकि कल्कि 2898एडी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. एक यूजर ने लिखा- कृपया उन पर मुकदमा करें, मैंने गूगल पर पढ़ा है कि उन्होंने प्रभास का लुक लीक करने के लिए वीएफएक्स कंपनी पर मुकदमा किया गया था, अगर वे मुकदमा कर सकते हैं, तो आप भी करें. दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे उम्मीद है कि अगर संभव हो तो आप कानूनी कार्रवाई करेंगे. यह भयानक है.

Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?