Kalki 2898AD Box Office Collection Day 5: संडे के मुकाबले आधी हुई कल्कि 2898एडी, जानें मंडे टेस्ट में 5वें कितनी कर ली कमाई

Kalki 2898AD Box Office Collection Day 5: कल्कि 2898एडी संडे कलेक्शन के बाद मंडे को फिल्म की कमाई आधी हो गई है. लेकिन फिर भी बिग बजट की कमाई हासिल करने से कुछ ही दूर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 5: कल्कि 2898एडी बॉक्स ऑफिस डे 5
नई दिल्ली:

Kalki 2898AD Box Office Collection Day 5: कल्कि 2898एडी कैसी है? कल्कि 2898एडी का रिव्यू कैसा है? कल्कि 2898एडी का बॉक्स ऑफिस कैसा रहा? कल्कि 2898एडी का वीकेंड कलेक्शन कितना रहा? यह तो आपने जान लिया होगा. लेकिन मंडे टेस्ट में वीकेंड के बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कितना रहा यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि संडे के मुकाबले प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म की कमाई आधी हो गई है. इसके चलते टोटल कलेक्शन में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली. लेकिन फिर भी रिकॉर्ड बनाने की ओर कल्कि 2898 एडी का कलेक्शन बढ़ता दिखाई दे रहा है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकडों के अनुसार, कल्कि 2898एडी ने पांचवे दिन यानी पहले सोमवार को 34.6 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है, जिसके बाद भारत में कल्कि की 343.6 करोड़ कमाई हो गई है. इसमें  तेलुगू में 182 करोड़, तमिल में 20.3 करोड़, हिंदी में 128 करोड़, कन्नड़ में 2.1 करोड़ और मलयालम में 11.2 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल अब तक की है. जबकि वर्ल्डवाइढ आंकड़ा 515 करोड़ पार जा पहुंचा है. जो लोग नहीं जानते फिल्म का बजट 600 करोड़ का बताया जा रहा है. वहीं ऐसा रहा तो दो दिन में फिल्म यह आंकड़ा पार कर लेगी. 

चार दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 95.3 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने हासिल की. इसके बाद दूसरे दिन 57.6 करोड़ कलेक्शन रहा. तीसरे दिन यह आंकड़ा 64.5 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं चौथे दिन कलेक्शन 88.2 करोड़ पर जा पहुंचा. गौरतलब है कि वर्ल्डवाइड आंकड़ा चार दिनों में 400 करोड़ पार हो चुका है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Attack In America: Elon Musk का दावा, New Orleans Attack और Cybertruck Explosion दोनों में कनेक्शन