Kalki 2898 AD Worldwide Box Office Collection Day 1: टूट गए जवान, पठान, केजीएफ 2 और सालार के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड

Kalki 2898 AD Worldwide Box Office Collection Day 1: जानें प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की कल्कि 2898 एडी ने दुनिया भर में ओपनिंग डे पर कमाए कितने करोड़.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalki 2898 AD Worldwide Box Office Collection Day 1: कल्कि 2898 एडी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Worldwide Box Office Collection Day 1: कल्कि 2898 एडी के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, विजय देवरकोंडा और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म 27 जून को रिलीज हो गई है. इसे लेकर मिक्स रिस्पॉन्स आ रहे हैं. लेकिन फिल्म से जिस तरह की उम्मीद थी, उस तरह की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाई है लेकिन फिल्म को लेकर जिस तरह की हाइप थी, उससे इसने ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में केजीएफ 2, जवान, पठान और जेलर जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. 

कल्कि 2898 एडी रिव्यू

कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

वेबसाइट सेकनिल्क के मुताबिक कल्कि 2898 एडी पहले दिन वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. बताया जा रहा है कि फिल्म विदेश में 65 करोड़ रुपये कमा सकती है जबकि इसका भारत में ग्रॉस कले्शन 115 करोड़ रुह सकता है. हालांकि अभी तक फाइनल नंबर्स नहीं आए हैं और यह शुरुआती नंबर हैं. लेकिन प्रभास की फिल्मों का ये ट्रेंड देखा गया है कि उनको ओपनिंग बहुत ही जबरदस्त लगती है और दुनिया भर से खूब पैसा भी बरसता है. लेकिन पिछले कुछ समय से कमजोर कहानी की वजह से वह बॉक्स ऑफिस पर मात खाते आए हैं. 

Advertisement

कल्कि 2898 एडी बजट और स्टार कास्ट

कल्कि 2898 एडी रिलीज हो गई है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, अमिताभ बच्चन और कमल हासन लीड रोल में हैं. कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, एसएस राजामौली और दुलकर सलमान भी कैमियों में नजर आ रहे हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन पूरी फिल्म में छाए रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?