Kalki 2898 AD: कृष्ण ने यूं निकाली थी अश्वत्थामा की मणि, कब आएगा कल्कि अवतार, इसकी भी दी थी जानकारी

Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 एडी का एक क्लिप यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस सीन में भगवान कृष्ण को अश्वत्थामा की मणि निकालते और कलयुग में कल्कि अवतार के बारे में जानकारी देते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा और कृष्ण संवाद
नई दिल्ली:

Lord Krishna and The Story of Ashwatthama Curse video: कल्कि 2898 एडी मूवी जब से रिलीज हुई है तब से इसकी चर्चा जोरों पर है. फिल्म को ओवरऑल अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि प्रभास की एक्टिंग को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं ही मिल रही हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन और कमल हासन के रोल की तारीफ करते हुए फैन्स नहीं थक रहे हैं. खास तौर से अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा वाले रोल को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. अब नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल में अश्वत्थामा से जुड़ी एक क्लिप शेयर किया है. कल्कि 2898 एडी मूवी का ये क्लिप भी जमकर व्यूज बटोर रहा है. इस क्लिप में भगवान कृष्ण और अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन के बीच का दृश्य है.

कृष्ण और अश्वत्थामा का आमना सामना

नेटफ्लिक्स ने कल्कि 2898 एडी का जो सीन शेयर किया है. उसमें युद्ध का सीन दिखाई देता है. चेहरा क्लियर नहीं है लेकिन वेशभूषा और बालों पर लगे मोर पंख से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो व्यक्ति इस रणभूमि में चलता हुआ दिख रहा है वो कोई और नहीं स्वयं भगवान कृष्ण हैं. और, महाभारत का युद्ध खत्म होने के बाद वो अश्वत्थामा के सामने खड़े हैं. अश्वत्थामा के रूप में सामने यंग अमिताभ बच्चन दिखाई दे रहे हैं. जिनसे कृष्ण कहते हैं कि तुमने अजन्मे बच्चे की जान लेने का पाप किया है. इस पर अश्वत्थामा कहते हैं कि मेरा वध कर दो. लेकिन कृष्ण इंकार कर देते हैं कि ऐसा करने से उसे मुक्ति मिल जाएगी.

कल्कि के आने की जानकारी

कल्कि 2898 एडी के इस सीन में कृष्ण कहते हैं कि इस संसार से सब चले जाएंगे. लेकिन अश्वत्थामा को जीवित रहना होगा. वो भले ही मृत्यु के लिए तरसे लेकिन जान नहीं जा सकेगी. इसके बाद वो खुद कहते हैं कि कलयुग में वो कल्कि के रूप में जन्म लेंगे. तब अश्वत्थामा उनकी रक्षा करेंगे. इसकी जानकारी उन्हें उनकी मणि से मिलेगी. जो उनके पास लौट कर आ जाएगी. इतना कहकर कृष्ण अश्वत्थामा की मणि निकाल लेते हैं. ये रोंगटे खड़े करने वाला सीन है. कल्कि 2898 एडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज हो चुकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: प्रदूषण से कारोबारियों का भी बुरा हाल, 30 से 40 फीसदी घटा कारोबार | NDTV India