Kalki 2898 AD Release Date: कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन खुलेगा बिग बी, प्रभास और दीपिका के किरदारों का राज

Kalki 2898 AD: कल्कि 2898 एडी के अश्वत्थामा यानी अमिताभ बच्चन का नया वीडियो शेयर किया गया है और इशारा कर दिया गया है कि आज शाम को कुछ बड़ा होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalki 2898 AD Release Date: जानें कब रिलीज हो रही है कल्कि 2898 एडी
नई दिल्ली:

कल्कि 2898 एडी से अमिताभ बच्चन के अश्वत्थामा लुक ने फैन्स के बीच पहले ही सनसनी फैला रखी है. पिछले हफ्ते आए उनके इंट्रोड्यूसिंग वीडियो ने कल्कि 2898 एडी को लेकर फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. इस वीडियो में दिखाया गया कि कैसे अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन को इंट्रोड्यूस करवाया गया. फिर उनका जो लुक दिखाया गया, वो बेमिसाल था. इस लुक को लेकर यह तक कहा गया कि यह कुछ ऐसा था जो बिग बी ने पहले कभी नहीं किया था. दर्शकों में इस जोश को देखते हुए कल्कि 2898 एडी के निर्माताओं ने अपना अगला कदम भी बढ़ा दिया है. 'कल्कि 2898 एडी' आज कुछ सरप्राइज करने के वादे के साथ एक बार फिर दर्शकों में उत्साह पैदा कर रही है. कल्कि 2898 एडी की रिलीज डेट की बात करें तो यह 27 जून को रिलीज हो रही है.

कल्कि 2898 एडी की टीम ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें अमिताभ बच्चन की रहस्यमय पंक्ति 'समय आ गया है' के साथ दर्शकों को नया सरप्राइज देने की तैयारी कर ली है. अब भविष्य में क्या होने वाला है इसको लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. ऐसा लगता है कि टीम कल्कि को अपने दर्शकों के साथ पहेलियां डालना में मजा आ रहा है क्योंकि कुछ ही समय पहले, उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीकेंड के लिए कुछ नया किए जाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'समय आ गया है. कल शाम 5 बजे होगी घोषणा. बने रहें.'

इस वीडियो में बच्चन की दमदार आवाज के साथ 'अंतिम युद्ध का समय आ गया है' जैसा डायलॉग सुना जा सकता है. 'कल्कि 2898 एडी' नाग अश्विन निर्देशित बहुभाषी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कई कलाकार हैं और  यह फिल्म वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित है. फिल्म को हिंदी,तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी में रिलीज किया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
BJP ने Rahul Gandhi के 'एटम बम' का जवाब 5 Atom Bomb से दिया | SIR | Bihar Elections 2025 | Congress