प्रभास को बॉक्स ऑफिस पर फिर मिलेगी कड़ी टक्कर, इस बार कल्कि से टकराएगी साउथ की ये धमाकेदार फिल्म

इस साल साउथ की दो धमाकेदार फिल्मों में टक्कर हो सकती है. अगर वाकई ये दो फिल्में आमने सामने होती हैं तो दर्शकों के लिए मुश्किल हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कल्कि में प्रभास लीड रोल में हैं
नई दिल्ली:

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के रीसेंट एपिसोड में मनोज बाजपयी और प्राची देसाई मेहमान बनकर पहुंचे थे. दोनों अपनी फिल्म 'साइलेंस कैन यू हीयर इट' को प्रमोट करने पहुंचे थे. इस एपिसोड के दौरान भारती और हर्ष ने टीवी में अपने शुरुआती दिन याद किए जब टीवी के सेट पर कई कई घंटों काम करना पड़ता था. भारती ने बताया कि उन्होंने तो कई एक्ट्रेसेज को IV ड्रिप के साथ काम पर आते भी देखा है. एपिसोड के दौरान हर्ष ने कहा कि पहले एक्टर्स को सेट पर 15-15 घंटे काम करना पड़ता था. नींद पूरी नहीं होती थी. उन्होंने कहा, मैंने सेट पर डायरेक्टर और टीम के दूसरे लोगों को हार्ट अटैक पड़ते भी देखा है. नींद की कमी होने की वजह से हेल्श इशू हो जाते थे. लोग केवल चाय-सिगरेट और सेट के खाने के सहारे दिन बिता देते थे.

भारती ने कहा, मैंने डेली सोप के सेट पर एक्ट्रेसेज को ड्रिप्स के साथ काम पर आते देखा है. उन्हें घर जाने की इजाजत नहीं होती थी क्योंकि तब तक शॉट टेलीकास्ट नहीं होता था. हर्ष ने बताया कि पहले डायरेक्टर्स को केवल परफेक्ट शॉट की चिंता होती थी. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि एक्टर्स के कैसे हाल हैं. इस पर प्राची देसाई ने बताया कि वो भी कई बार कॉफी के सहारे ही दिन काटा करती थीं जब उन्हें पता होता था कि काम लंबा चलने वाला है.

क्या है साइलेंस-2

मनोज और प्राची देसाई की साइलेंस-2 16 अप्रैल को जी5 पर रिलीज हुई. इसमें मनोज एसीपी अविनाश वर्मा के रोल में नजर आने वाले हैं. मनोज के अलावा इसमें साहिल वैद्य, वकार शेख, दिनकर शर्मा और पारुल गुलाटी भी अहम रोल में हैं.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Rule Of Law With Sana Raees Khan में समझिए आखिर क्या है Act Of War?