प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस साइंस-फिक्शन फिल्म ने अपनी रिलीज के नौ दिन बाद ही अपने बॉक्स ऑफिस पर करीब 432 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इंडस्ट्री यानी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस को ट्रैक करने वाली वेब साइट सैकनिल्क के मुताबिक नाग अश्विन की इस हाई-बजट फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' ने भारतीय सिनेमाघरों में अपने नौ दिनों की जबरदस्त पारी के बीच 432.1 करोड़ रुपये की कमाई की है. गुरुवार (8वें दिन) की तुलना में शुक्रवार (5 जुलाई) को इसकी कमाई में 22.99 पर्सेंट की गिरावट आई. सिनेमाघरों में अपने नौवें दिन फिल्म ने 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
कल्कि 2898 एडी 27 जून को 6 भाषाओं - तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. कल्कि 2898 एडी को नाग अश्विन ने लिखा और डायरेक्ट किया है, ये एक साइंस फिक्शन एक्शन एडवेंचर है. मेगा-बजट फिल्म साइंस और भारतीय पौराणिक कथाओं का मिक्स है. इस फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन लीड रोल में हैं जबकि शोभना, पसुपति, सास्वत चटर्जी, अन्ना बेन, दिशा पटानी और ब्रह्मानंदम सपोर्टिंग रोल्स में हैं. कल्कि 2898 एडी को वैजयंती मूवीज ने 600 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर प्रोड्यूस किया गया है. उम्मीद है कि कल्कि जल्द ही इंडियन मार्केट में भी अपना बजट वसूल करने में कामयाब होगी क्योंकि वैसे अगर पूरी ओवर ऑल कलेक्शन मिला ली जाए तो फिल्म 700 करोड़ के पार की कलेक्शन कर चुकी है.