Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 29: नई फिल्में भी नहीं हिला पाईं कल्कि की नींव, 29 दिन बाद भी कर रही इतनी कमाई

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 29: 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर कल्कि 2898एडी जहां लगातार रिकॉर्ड बना रही है तो वहीं नई रिलीज हुई फिल्में उसकी नींव हिलाने में नाकामयाब साबित हो रही है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
K
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 29: 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की कल्कि 2898एडी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने 600 करोड़ के बजट से सभी का ध्यान खींचा. लेकिन कमाई 1000 करोड़ पार की दुनियाभर में की. अब 29 दिन बाद भी जब बॉक्स ऑफिस पर सरफिरा, हिंदुस्तानी 2, बैड न्यूज और किल जैसी फिल्में आ गई हैं. फिर भी कल्कि 2898एडी की नींव हिलाने में कोई कामयाब नहीं हो पाया है. वहीं हर दिन कमाई बढ़ती चली जा रही है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों की मांने तो कल्कि 2898एडी ने 1011 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई अपने नाम कर ली है. जबकि भारत में यह आंकड़ा बजट से ऊपर यानी 623.6 करोड़ तक जा पहुंचा है. वहीं ग्रॉस कलेक्शन 739 करोड़ का हो चुका है. गौरतलब है कि फिल्म को हिंदी और तमिल भाषा मे ज्यादा देखा जा रहा है. 

अन्य फिल्मों की बात करें तो जट्ट एंड जूलिएट ने 10 करोड़ के बजट में वर्ल्डवाइड 100.75 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि भारत में 37.12 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ है. इशके बाद रिलीज हुई किल ने 43.6 करोड़ वर्ल्डवाइड और भारत में 21.49 करोड़ की कमाई हासिल की है. 

हिंदुस्तानी 2 की बात करें तो 144.7 करोड़ वर्ल्डवाइड और 80.55 करोड़ भारत में फिल्म ने कमाए हैं. जबकि सरफिरा ने 30.8 करोड़ वर्ल्डवाइड और 22.54 करोड़ भारत में कमाई की है. वहीं हालिया रिलीज बैड न्यूज ने वर्ल्डवाइड 71.85 करोड़ और भारत में 42.85 करोड़ कमाए हैं.  

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू-कश्मीर में बदलाव की बयार! किसकी होगी नैया पार ? | House Vote