Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 15: कल्कि 2898एडी का पूरा जोर, 15वें दिन की कमाई के साथ नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 15: कल्कि 2898एडी अमिताभ बच्चन और कमल हासन के करियर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 15 कल्कि 2898 एडी कलेक्शन डे 15
नई दिल्ली:

Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 15: कल्कि 2898एडी उन फिल्मों में से एक है, जिसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे बड़े बड़े सितारों ने तो काम किया ही है. लेकिन कई सारे कैमियो भी देखने को मिले, जिनमें विजय देवरकोंडा से लेकर दुलकर सलमान का नाम भी शामिल है. फिल्म रिलीज तो बड़े जोर शोर के साथ हुई थी. लेकिन दूसरे हफ्ते के वीकडेज में कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि अभी भी कल्कि 2898एडी में पूरा जोर लगा रखा है. इसका अंदाजा 15 दिनों के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है, जो 550 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, कल्कि ने 6.7 करोड़ की कमाई 15वें दिन हासिल की, जिसके बाद भारत में कुल कलेक्शन 543.45 करोड़ तक जा पहुंचा है. यह 550 करोड़ का आंकड़ा शुक्रवार को पार कर लेगी. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 900 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है और 1000 करोड़ की ओर कमाई बढ़ती हुई नजर आ रही है. जबकि बजट 600 करोड़ का है. 

Advertisement

13 दिनों में कमाई देखें तो पहले दिन 95.3 करोड़, दूसरे दिन 57.6 करोड़, तीसरे दिन 64.5 करोड़, चौथे दिन 88.2 करोड़, पांचवे दिन 34.15 करोड़, छठे दिन 27.05 करोड़, सातवें दिन 22.25 करोड़, आठवें दिन 22.4 करोड़ का कलेक्शन रहा. इसके बाद पहले हफ्ते 414.85 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. जबकि नौंवे दिन 16.7 करोड़, दसवें दिन 34.15 करोड़, 11वें दिन 44.35 करोड़, 12वें दिन 10.4 करोड़ और 13वें दिन 8.8 करोड़ और 14वें दिन 7.5 करोड़ आंकड़ा रहा, जिसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 128.6 करोड़ तक पहुंच पाया. गौरतलब है कि कल्कि 2898 एडी अमिताभ बच्चन और कमल हासन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.  

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: समझिए बजट से हुई बचत का पैसा कहां जाएगा | Budget Analysis | Income Tax Slab