‘कल हो ना हो’ फेम एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने इस वजह से छोड़ी थी इंडस्ट्री, कहा- 'मैंने जानबूझकर एक्टिंग को...'

झनक शुक्ला 2003 में आई फिल्म कल हो ना हो में नजर आई थीं. इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान नजर आए थे. वहीं झनक इस फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जिया कपूर का रोल अदा करती दिखीं थीं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कल हो ना हो फेम झनक शुक्ला ने इंडस्ट्री छोड़ने का बताई वजह
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस नजर आ चुकी एक्ट्रेस झनक शुक्ला कई टीवी और फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. हालांकि वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस झनक शुक्ला की सगाई की फोटो ने उन्हें दोबारा सुर्खियों में लाकर रख दिया है. इसी बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में झनक ने अपने इंडस्ट्री छोड़ने की वजह और आगे भविष्य में वह क्या करने वाली हैं. इसके प्लान्स शेयर किए हैं, जिसके चलते वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में झनक ने कहा, "मैंने जानबूझकर एक्टिंग को नहीं छोड़ा, यह अपने आप ही हो गया. मैं एक चाइल्ड एक्ट्रेस थी, लेकिन एक समय के बाद मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि मुझे भी अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. इसलिए मैने अपनी पढ़ाई पूरी करने का फैसला किया और जब तक मैंने अपना पोस्ट ग्रैजुएशन पूरा किया, तब तक मुझे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई.''

Advertisement

आगे झनक ने कहा, "मैं आगे पढ़ने के लिए एक्साइटेड थी, इसलिए मैंने पुरातत्व की पढ़ाई की. वहीं लॉकडाउन के दौरान, मैंने एमबीए किया और अब मार्केटिंग में मास्टर्स करने के लिए आयरलैंड जाने का फैसला किया है. मैं यह महीना खत्म होने से पहले यात्रा करूंगी. हालांकि अगर मुझे आगे जाकर कोई एक वेब शो में रियल में अच्छा कैरेक्टर ऑफर किया जाता है तो मैं इसे स्वीकार कर सकती हूं. मैं खुद को ऐसा कुछ भी करने से नहीं रोकना चाहती, जो मुझे पसंद हो. लेकिन मैं पूरी तरह एक्टिंग करियर को नहीं चुनना चाहती"

Advertisement

बता दें, झनक शुक्ला 2003 में आई फिल्म कल हो ना हो में नजर आई थीं. इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान नजर आए थे. वहीं झनक इस फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर जिया कपूर का रोल अदा करती दिखीं थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या China, Mexico, Canada पर भारी टैरिफ़ भारत के लिए बड़ा मौका?