न्यासा और युग के साथ छुट्टियां मनाने के लिए निकली काजोल, एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट तो फैंस ने पूछा- अजय सर कहां हैं ?

काजोल कल रात यानी सोमवार को अपनी बेटी न्यासा देवगन और बेटे युग देवगन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पोज स्पॉट हुईं. वह बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने विदेश जा रही थी. अजय देवगन उनके साथ नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एयरपोर्ट पर न्यासा और युग के साथ स्पॉट हुईं काजोल
नई दिल्ली:

काजोल कल रात यानी सोमवार को अपनी बेटी न्यासा देवगन और बेटे युग देवगन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पोज स्पॉट हुईं. वह बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने विदेश जा रही थी. अजय देवगन उनके साथ नहीं थे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि काजोल अपने बेटे युग के साथ वॉक कर रही हैं. बच्चे देर रात की फ्लाइट होने की वजह से सोते हुए नजर आ रहे हैं. चेक-इन के लिए हाथ में इलेक्ट्रॉनिक्स ले जा रही न्यासा भी कैमरे के लिए मुस्कुराई और अपनी मां और भाई के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

कमेंट सेक्शन में फैंस ने पूछा अजय सर कहा है. एक दूसरे ने लिखा, ''अजय जी कहां हैं, वह नहीं आए?'' दूसरों ने कहा, युग स्लीपिंग मोड में है. काजोल आखिरी बार नेटफ्लिक्स फिल्म त्रिभंगा में तन्वी आज़मी और मिथिला पालकर के साथ दिखी थीं. वही अगली बार वह फिल्म निर्माता रेवती आशा केलुन्नी द्वारा निर्देशित द लास्ट हुर्रे में दिखाई देंगी. एक सच्ची कहानी से प्रेरित द लास्ट हुर्रे एक मां की कहानी है, जिसने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना हिम्मत से किया." वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक काजोल करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कैमियो करेंगी. 

वहीं न्यासा स्टार किड्स की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय हैं. उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. आए दिन उनके फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Al Falah University के आतंकी लिंक पर बड़ा खुलासा, पहले भी कहा है आतंक से नाता | Breaking News