VIDEO: हवा की तरह तेज रफ्तार में भागती दिखीं काजोल, एटीट्यूड देख लोग करने लगे ट्रोल, बोले- दूसरी जया बच्चन

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ओटीटी पर अपनी दमदार एंट्री को लेकर खूब चर्चा में हैं. इस बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गोली सी तेज रफ्तार में चलती नजर आ रही हैं. इस दौरान कुछ लोगों को काजोल का एटीट्यूड पसंद नहीं आया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
काजोल का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ना सिर्फ अपनी दमदार अदाकारी और अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं, बल्कि कई बार वो कैमरे पर कुछ ऐसा कर देती हैं जिसकी वजह से या तो वो छा जाती हैं या ट्रोल हो जाती हैं. कुछ इसी तरह से इन दिनों उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल इतनी तेजी से चल रही हैं कि उन्हें देखकर लोग भी कह रहे हैं कि काजोल दीदी किसी को मारने का इरादा है क्या? अगर आपने काजोल का अब तक ये वीडियो नहीं देखा तो आइए हम आपको दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो.

बॉलीवुड की दमदार अदाकारा काजोल अपना ओटीटी डेब्यू जल्द ही करने वाली हैं. वो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जुलाई में स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज द ट्रायल- प्यार, कानून और धोखा में दमदार किरदार में एक तेज तर्रार वकील की भूमिका निभाएंगी. दरअसल, ये वेब सीरीज अमेरिकन सीरीज द गुड वाइफ का हिंदी रीमेक है, जिसका प्रमोशन काजोल इन दिनों कर रही हैं और प्रमोशन के दौरान का ही ये वीडियो है, जिसमें काजोल रेड कलर की सैटिन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं और बहुत तेज चलते हुए दिख रही हैं.

Advertisement

काजोल के इस फास्ट वॉकिंग वाले वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. एक ने कमेंट किया कि, 'लग रहा है कि अभी किसी को मारेंगी'. एक यूजर ने तो काजोल को फ्यूचर की जया बच्चन ही बता दिया. एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये मार्च पास्ट करने के लिए जा रही हैं'. वहीं काजोल के एक फैन ने लिखा, 'वह हमेशा इतनी ही तेज चलती है, ताकि वो किसी इवेंट के लिए लेट ना हो जाए'. काजोल के एक फैन ने उन्हें काजल एक्सप्रेस नाम ही दे दिया.

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद