अजय देवगन की मचअवेटेड फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर तूफान ले आई है. जहां फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिल रहे हैं तो वहीं कलेक्शन के मामले में कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को रोहित शेट्टी की फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है. इसी बीच अजय देवगन की फैमिली और खास दोस्त स्टाइल में फिल्म की स्क्रीनिंग पहुंचे. इनमें काजोल, निसा देवगन ने फैंस का सिंपल अंदाज में ध्यान खींचा. वहीं अजय देवगन की बेटी ने पैपराजी से कहा, आप भी फिल्म देखने जाओ.
सिंघम अगेन की स्क्रीनिंग पर काजोल वाइट कुर्ते में नजर आए. वहीं निसा रेड कलर की ड्रैस और वाइट स्कार्फ में फैंस का ध्यान खींचा. जबकि युग देवगन सिंपल स्वेट शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स में नजर आए.
रोहित शेट्टी की लेटेस्ट फिल्म सिंघम अगेन में इस बार अजय देवगन के अलावा रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ की एंट्री हुई है. वहीं पहले दिन 65 करोड़ की वर्ल्डवाइड ओपनिंग फिल्म ने हासिल की है. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 100 करोड़ पार हो गया है. हालांकि 325 से 350 करोड़ का बजट कमा पाने से अभी फिल्म दूर है.
बता दें अजय देवगन की सिंघम को फैंस ने खूब प्यार दिया है. वहीं सिंघम अगेन की चर्चा भी बीते साल से शुरू हो चुकी थी. लेकिन अब देखना है कि फिल्म कितनी कमाई अपने नाम कर पाती है. लेकिन पहले वीकेंड पर कितना कलेक्शन करती यह देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.