अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी के बच्चे पर प्यार लुटाती दिखीं काजोल, तस्वीरों के साथ लिखा- मन किया आज एक...

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने इंस्टाग्राम पर कुछ मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काजोल ने शेयर की अजय देवगन की बेटी के साथ तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी के बच्चे को खिलाती नजर आ रही हैं. इन फोटोज को एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनकी इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में काजोल एक क्यूट से बच्चे के साथ खेलती दिख रही हैं.न सिर्फ काजोल के चेहरे पर हंसी है, बल्कि बच्चा भी मुस्कुरा रहा है.दोनों को एक-दूसरे की कंपनी काफी अच्छी लग रही है.अब सवाल ये है कि ये बच्चा है कौन? दरअसल, यह बच्चा एक्ट्रेस इशिता दत्ता का है, जिन्होंने फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था.ये तस्वीर भी 2024 के दुर्गा पूजा की है.

इशिता दत्ता तनुश्री दत्ता की बहन हैं.उन्होंने 'ब्लैंक', 'सेट्टर्स' और 'फिरंगी' जैसी फिल्मों में काम किया है.एक्ट्रेस ने एक्टर वत्सल सेठ से नवंबर 2017 में शादी की थी और जुलाई 2023 में पहले बच्चे को जन्म दिया. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में काजोल ने तीन तस्वीरों के साथ लिखा, " मन किया आज एक हैप्पी बेबी तस्वीर शेयर करूं.

Advertisement

काजोल की इस पोस्ट पर एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने एक रिक्वेस्ट भी की. लिखा- क्या मैं अपनी वाली भेज दूं. इस पर काजोल ने तुरंत हंसके इमोजी के साथ कहा- हां, जरूर. इशिता दत्ता के पति वत्सल सेठ ने भी इन तस्वीरों पर रिस्पॉन्ड किया. उन्होंने लिखा वायु अपनी पसंदीदा शख्सियत के साथ.

Advertisement

काजोल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो आखिरी बार वो स्क्रीन पर 'दो पत्ती' में दिखी थीं. इस फिल्म में उनके अलावा एक्टर शहीर शेख और कृति सेनन लीड रोल में दिखाई दिए. फिल्म में काजोल ने पुलिस इंस्पेक्टर विद्या ज्योति का किरदार निभाया था.

Advertisement

वह जल्द ही हॉरर फिल्म 'मां' में नजर आएंगी। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, उनके पास निर्देशक कायोज ईरानी की फिल्म 'सरजमीन', चरण तेज उप्पलपति की 'महाराग्नि- क्वीन ऑफ क्वींस' भी है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: अलर्ट के बाद सुरक्षाबालो का तलाशी अभियान जारी | NDTV India