दुर्गा पंडाल में काजोल को इस वजह से आया गुस्सा, सबके सामने जया बच्चन पर जोर से चिल्लाईं...वायरल हुआ VIDEO

यह वीडियो खूब चर्चा में आ गया है, जिसमें काजोल दुर्गा मां के दर्शन करने पहुंचीं जया बच्चन को डांट लगा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
काजोल ने लगाई जया बच्चन को डांट
नई दिल्ली:

शारदीय नवरात्रि के सीजन में हर जगह दुर्गा पूजा हो रही है. बड़े-बड़े पंडाल भव्य तरीके से सजाये गए हैं. बॉलीवुड में भी सितारे दुर्जा पूजा को धूमधाम से मनाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में हर साल काजोल का परिवार अपनी तरफ से इसका आयोजन करता है. इस साल भी काजोल की फैमिली ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी सितारे माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे में एक वीडियो खूब चर्चा में आ गया है, जिसमें काजोल दुर्गा मां के दर्शन करने पहुंचीं जया बच्चन को डांट लगा रही हैं.

काजोल के दुर्गा पंडाल से कई वीडियोज सामने आए हैं. कल बेटे युग के साथ एक्ट्रेस का एक वीडियो चर्चा में रहा था, जिसमें युग मेहमानों को भोग परोसते देखे गए थे. वहीं एक और वीडियो अब लाइमलाइट में आ गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया बच्चन भी माता का आशीर्वाद लेने पहुंची हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क लगा हुआ है. लेकिन जब काजोल उनसे मिलती हैं तो चिल्लाकर कहती हैं, "मास्क निकालना पड़ेगा, चाहे कुछ भी हो". जिस पर जया बच्चन भी हंस पड़ती हैं. काजोल की प्यार भरी डांट और गुस्से को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी वाहवाही करने लगे हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ऐसा सिर्फ काजोल ही कर सकती है'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'काजोल को देखकर मजा आ जाता है'. वहीं एक और यूजर लिखते हैं, 'अरे भूल गई क्या उनकी फैमिली में कोरोना हुआ था'. इस तरह के ढेरों मजेदार रिएक्शन इस वीडियो पर आए हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: NDA में सभी दल... NDA को लेकर Sanjay Jha का बड़ा बयान | Nitish Kumar | BREAKING