बेटे युग ने दुर्गा उत्सव पर मां काजोल के साथ मिलकर परोसा भोग, एक्ट्रेस Video शेयर कर बोलीं- गर्व है

इस वीडियो में काजोल के साथ उनके बेटे युग देवगन भी दुर्गा पंडाल में दिखाई दे रहे हैं. युग सभी को भोग बांट रहे हैं और काजोल उनकी मदद कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
काजोल ने शेयर किया बेटे युग का वीडियो
नई दिल्ली:

देशभर में बड़ी ही धूमधाम और भव्यता के साथ माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जा रही है. आम हो या खास सभी माता रानी  के दरबार में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी उत्सव के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी काजोल अपनी मां तनूजा और बहन तनीषा के साथ नवरात्रि मनाते हुए नज़र आईं. इस बार काजोल के साथ उनके बेटे युग देवगन भी दुर्गा पंडाल में दिखाई दे रहे हैं. इस पंडाल में युग सभी को भोग बांट रहे हैं और काजोल उनकी मदद कर रही हैं. काजोल और युग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने दुर्गा पूजा की अष्टमी की पूर्व संध्या को अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजेनिन दुर्गा पूजा पंडाल में मनाया. हर साल की तरह इस साल भी काजोल अपनी पूरी फैमिली के साथ दुर्गा पूजा में शामिल होने पहुंचीं थीं. इस दुर्गा पूजा का एक वीडियो काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ उनके बेटे युग की झलक भी दिखाई दे रही है. वीडियो में युग दुर्गा पंडाल में भोग परोस रहे हैं और काजोल परोसने में उनकी मदद करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रही मां और बेटे की यह प्यारी सी जोड़ी किसी का भी दिल जीत सकती है. लुक की बात करें तो काजोल गुलाबी रंग की बेहद खूबसूरत ट्रेडिशनल साड़ी पहने देखी जा सकती हैं. वहीं युग गुलाबी रंग के कुर्ते में बहुत क्यूट लग रहे हैं. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, 'पूजो की गलतियों पर काम करने वाले मेरे बेटे पर गर्व है और सभी..परंपरा जारी है'. इस वीडियो को देखकर फैंस काजोल और उनके बेटे पर अपना प्यार बरसा रहे हैं. इस पोस्ट पर काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की तो एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने लिखा, "बहुत प्यारा, मैं भी आना चाहती हूं'. एक फैन ने लिखा, 'इतनी अच्छी परंपराएं'. तो दूसरे लिखा, 'काजोल सबसे अच्छी मां हैं'. इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल एक लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'द गुड वाइफ' के साथ वेब सीरीज की दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं. इस वेब सीरीज में काजोल एक वकील की भूमिका में नजर आएंगी.

Advertisement

ये भी देखें: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में आशा पारेख को मिला दादा साहेब फालके अवार्ड

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla