काजोल ने शेयर की हाथ में मेहंदी लगी बेटी Nysa Devgan की खूबसूरत फोटो, तो प्रियंका चोपड़ा का आया ये कमेंट

Kajol ने न्यासा की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें हाथों में मेहंदी लगाए हुए देखा जा सकता है. इस फोटो में न्यासा बहुत ही प्यारी स्माइल दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
काजोल ने शेयर की बेटी न्यासा की फोटो
नई दिल्ली:

काजोल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट अपडेट फैन्स संग साझा करती हैं. काजोल ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि वे कोविड पॉजिटिव हो गई हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. काजोल ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि इस दौरान वे अपने बच्चों को बहुत मिस कर रही हैं. दरअसल, Kajol ने बेटी Nysa Devgan की एक प्यारी सो फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Kajol ने न्यासा की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें हाथों में मेहंदी लगाए हुए देखा जा सकता है. इस फोटो में न्यासा बहुत ही प्यारी स्माइल दे रही हैं. अपनी उंगली में Nysa Devgan ने एक बड़ी सी रिंग पहनी हुई है, जो उनके लुक को और ग्लैमरस बना रही है. फोटो में न्यासा मिनिमल मेकअप में नजर आ रही हैं, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है. काजोल के इस पोस्ट पर जहां एक तरफ फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं, वहीं कुछ उनकी बेटी की तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी न्यासा की फोटो पर ‘Stunning' कमेंट किया है.

Advertisement

इस फोटो को शेयर करते हुए Kajol ने इसके कैप्शन में लिखा है, “कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं और मैं नहीं चाहती कि कोई मेरी रुडोल्फ नोज को देखे. इसलिए दुनिया की सबसे स्वीटेस्ट स्माइल को ही देखते हैं. मिस यू Nysa Devgan”. काजोल के इस पोस्ट को अब तक 95 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

ये भी देखें: Looop Lapeta की एक्ट्रेस Taapsee Pannu, एक्टर Tahir Raj Bhasin और डायरेक्टर Aakash Bhatia से बातचीत

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News