देसी अवतार में आते ही काजोल का हुआ ऐसा हाल, मस्ती में लगीं झूमने..देखें Video

काजोल (Kajol) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह जमकर वायरल हो रहा है. देखें Video

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
काजोल (Kajol) का बूमेरंग वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

फिल्मों में सफल पारी खेलने के बाद काजोल (Kajol) ने बॉलीवुड से दूरी बना ली है. वे अब बहुत ही कम फिल्मों में नजर आती हैं. आखिरी बार काजोल को साल 2020 की फिल्म 'त्रिभंग' और 'तान्हाजी' में देखा गया था. हालांकि, काजोल (Kajol) फिल्मों में तो कम दिखती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए खासा एक्टिव रहती हैं. वे फैंस संग अपनी लेटेस्ट अपडेट साझा करती रहती हैं. ऐसे में काजोल ने एक बूमेरंग वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

काजोल (Kajol ) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह ब्लू कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं. काजोल के ऑउटफिट को देख कर लग रहा है कि वे कहीं परफॉरमेंस देने जा रही थीं और समय मिलने पर उन्होंने यह वीडियो बना ली. काजोल (Kajol Video) ने अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, “मैं वापस आ गई हूं अपने देसी चमक धमक में”.

काजोल (Kajol) को इस वीडियो में मस्ती में झूमते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ काजोल ने #Lovemycountry #home #noplacelikehome जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया है, जिससे पता चलता है कि काजोल कहीं बाहर गई थीं और घर वापस आकर बहुत खुश हैं. काजोल के इस वीडियो पर अभी तक 12 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है, “बहुत ज्यादा मस्ती काजोल मैम”. बता दें, 'तान्हाजी' के अलावा काजोल (Kajol Films) शॉर्ट फिल्म ‘देवी' में भी दिखाई दी थीं.

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'
Topics mentioned in this article