काजोल ने मां तनुजा और सासू मां वीना देवगन के साथ शेयर की फोटो, अनदेखी तस्वीर वायरल

काजोल ने पेरेंट्स डे के मौके पर अपनी मां तनुजा और सास वीना देवगन के साथ एक तस्वीर शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काजोल ने पेरेंट्स डे पर शेयर की इमोशनल पोस्ट
Social Media
नई दिल्ली:

27 जुलाई को जब पूरा देश National Parents Day मना रहा है, बॉलीवुड स्टार काजोल ने अपने जीवन को आकार देने वाले चार माता-पिता को याद किया. एक इमोशनल इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपने दिवंगत पिता शोमू मुखर्जी, मां तनुजा, सास वीना देवगन और दिवंगत ससुर वीरू देवगन की अनदेखी तस्वीरों के साथ एक मैसेज शेयर किया. काजोल ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मेरे लिए उन्होंने जो किया है, उसके सामने पेरेंट्स डे बहुत छोटा लगता है. लेकिन फिर भी, यह एक पोस्ट है और आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.#happyparentsday"

काजोल ने एक नहीं बल्कि तीन तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में वह अपनी मां तनुजा और सास वीना देवगन के साथ खुशी से झूमती हुई दिखाई दे रही थीं. उन्होंने अपने दिवंगत पिता शोमू मुखर्जी और ससुर वीरू देवगन की पुरानी यादें भी साझा कीं. जिन्हें वह पिछले साक्षात्कारों में अक्सर गहरे स्नेह और सम्मान के साथ याद करती रही हैं.

काजोल के लेटेस्ट प्रोजेक्ट्स

काजोल फिलहाल विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी अपनी हॉरर फिल्म मां की सक्सेस इंजॉय कर रही हैं. इसमें उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी हैं. फिल्म को इसकी मनोरंजक कहानी और काजोल की दमदार एक्टिंग के लिए सराहा गया है. वह हाल ही में कायोज ईरानी के डायरेक्शन में बनी इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म सरजमीन में उनकी मां का किरदार निभाते हुए भी नजर आईं. काजोल की एक्टिंग की फैन्स और क्रिटिक्स दोनों ने तारीफ की है.

आगे की बात करें तो काजोल एक्शन से भरपूर ड्रामा महारानी: क्वीन ऑफ क्वींस में नजर आएंगी, जिसमें वह प्रभुदेवा, नसीरुद्दीन शाह और संयुक्ता मेनन के साथ नजर आएंगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast Breaking News: LNJP Hospital के बाद, धमाके की जगह पर पहुंचे गृहमंत्री Amit Shah