आज अगर 22 साल की होतीं तो कुछ ऐसी दिखतीं काजोल, तस्वीर देख कहेंगे फुल कॉपी पेस्ट

काजोल ने ये तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर कीं. इन्हें देखकर आप भी कहेंगे कौन किसी कॉपी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काजोल ने बेटी को दी जन्मदिन की बधाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी बेटी नीसा की दो तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स और फॉलोअर्स को हैरान कर दिया. हैरान इसलिए क्योंकि इन तस्वीरों में नीसा हूबहू काजोल की तरह स्माइल करती नजर आ रही थीं. एक बार को तो आपको यूं लगेगा कि ये काजोल की ही तस्वीर है हालांकि तस्वीर तो उनकी बेटी नीसा की है. नीसा पीले सूट में पोज करती नजर आ रही हैं. हल्की हवा उनके बाल उड़ा रही है और वहां कोई है जो कि नीसा के दुपट्टे को लहराने में मदद कर रहा है ताकि तस्वीर पर चार चांद लगाए जा सकें.

तस्वीर शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, मैं इसकी ब्लूप्रिंट हूं या ये मेरी...अभी ये नहीं बता सकती. अभी तुमसे बहुत कुछ सीखना है. लव यू मेरी प्यारी बेटी. इस तस्वीर पर फैन्स के कई कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा, ये आपके जितनी ही खूबसूरत हैं. एक ने लिखा, जैसी मां वैसी बेटी. एक ने कमेंट किया, कॉपी पेस्ट. एक ने लिखा, ये तो अजय देवगन जैसी दिखती हैं. एक ने लिखा, थोड़ी बहुत आप जैसी हैं लेकिन आप तो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और सदाबहार हैं.

बता दें कि काजोल ने 20 अप्रैल को नीसा के जन्मदिन के मौके पर ये तस्वीरें शेयर कर बेटी को विश किया था. नीसा फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं. हालांकि अभी तक इनके डेब्यू को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. हो सकता है कि देवगन फैमिली इस बड़ी अनाउंसमेंट के लिए किसी सही मौके की तलाश में हो. अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने तो हाल में आजाद फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा.

Featured Video Of The Day
2025 का आखिरी Surya Grahan, विज्ञान और अध्यात्म का अनोखा संगम! समय, प्रभाव और रहस्य | Solar Eclipse