मां तनुजा की काजोल ने शेयर की खूबसूरत पुरानी तस्वीरें, लिखा- मुझे लगता है कि यह जेनेटिक है...

एक्ट्रेस काजोल ने ने मां तनुजा की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें साड़ी के प्रति प्रेम कहां से मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kajol mother Tanuja Pictures: काजोल ने बताया क्यों हैं वो साड़ी की दीवानी!
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस काजोल ने आखिरकार खुलासा कर ही दिया कि उन्हें साड़ी के प्रति प्रेम कहां से मिला. काजोल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मां तनूजा की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक मैगजीन के कवर पेज पर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पूजो उत्सव की तरह दिखने वाली साड़ी में अपनी एक और तस्वीर जोड़ते हुए, काजोल ने कैप्शन में लिखा, "मेरी शानदार खिली हुई मां! और साड़ियों के लिए उनका प्यार.. मुझे लगता है कि यह आनुवांशिक है."

मां-बेटी की यह जोड़ी देसी परिधान में बेहद खूबसूरत लग रही थी, उन्होंने इसे बेहद शालीनता और शिष्टता के साथ पहना था. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कु तनुजा अपने समय में एक सफल एक्ट्रेसेस में से एक थीं और उन्होंने 'दो चोर' (1972), 'मेरे जीवन साथी' (1972), 'हाथी मेरे साथी' (1971), 'अनुभव' (1971), 'जीने की राह' (1969), 'ज्वेल थीफ' (1967), 'बहारें फिर भी आएंगी' (1966) सहित कई फिल्मों में अभिनय किया। 'चांद और सूरज' (1965), 'आज और कल' (1963) और 'हमारी याद आएगी' (1961), ये कुछ नाम हैं. तनूजा ने फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी से विवाह किया और उनकी दो बेटियां हैं, काजोल और तनिषा मुखर्जी. 

Advertisement

काजोल जल्द ही आने वाली पौराणिक हॉरर फिल्म 'मां' में मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. इस चर्चित फिल्म के इस साल 27 जून को सिनेमाघरों में आने की उम्मीद है. काजोल के साथ इस ड्रामा में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यसिखा दास, यानि भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement

विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित, 'मां' की पटकथा सैविन क्वाड्रास द्वारा प्रदान की गई है. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, 'मां' अजय देवगन और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित है. इसके अलावा, काजोल के पास कायोज ईरानी की 'सरजमीन' भी है। वह अपनी अगली फिल्म में इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन, टोटा रॉय चौधरी और राजेश शर्मा के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी. उनके लाइनअप में चरण तेज उप्पलपति की 'महाराग्नि- क्वीन ऑफ क्वींस' भी शामिल है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Waqf Law Protest: Murshidabad के बाद Bhangar में भड़की हिंसा की आग, इस उपद्रव का जिम्मेदार कौन ?
Topics mentioned in this article