केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग पर पहले पैपराजी को डांटा! फिर भागती दिखीं काजोल, फैंस ने दिया यूं रिएक्शन

अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. गुरुवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग पर पैपराजी पर भड़की काजोल
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म केसरी चैप्टर 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. इस लिस्ट में बॉलीवुड की अंजली यानी काजोल भी पहुंची थीं. काजोल का स्क्रीनिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा होती नजर आ रही हैं. काजोल को ऐसे गुस्सा करता देख लोग उन्हें दूसरी जया बच्चन भी कह रहे हैं.

काजोल को आया गुस्सा

केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग पर काजोल नियॉन ग्रीन कलर के टाई-डाई सूट पहनकर पहुंची थीं. काजोल जैसे ही स्क्रीनिंग पर पहुंची तो वो अनन्या पांडे से बात कर रही थीं. अनन्या से बात करते हुए वो पैपराजी के लिए पोज भी दे रही थीं. इसी दौरान पैपराजी काजोल का नाम चिल्लाने लगे. जिसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया और वो सब पर भड़क गई.  काजोल के चेहरे पर इरिटेशन साफ दिख रही है. वो कहती हैं काम डाउन, काम डाउन गायज.

Advertisement

लोगों को पसंद नहीं आया काजोल का अंदाज

काजोल का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है. लोग उनका कंपेरिजन जया बच्चन से कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फ्यूचर जया जी. एक ने लिखा- दूसरी जया बच्चन. काजोल के वीडियो पर खूब कमेंट आऐ रहे हैं.

Advertisement

केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग की बात करें तो अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ पहुंचे थे. उनके अलावा करण जौहर, राशा थडानी, अवनीत कौर, आर माधवन, बोमन ईरानी समेत कई कलाकार स्क्रीनिंग पर आए थे. केसरी चैप्टर 2 को करण त्यागी ने डायरेक्ट किया है. ये एक कोर्टरूम ड्रामा है. जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बताया गया है. अक्षय फिल्म में एडवोकेट के किरदार में नजर आए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election में Aam Aadmi Party की एंट्री, Kejriwal ने किया चुनाव लड़ने का एलान | Bihar Politics
Topics mentioned in this article