पहली बार अजय देवगन से ऐसे मिली थीं काजोल, बोली थीं- कोने में बैठा हुआ था, अजीब लड़का था...

काजोल चुलबुली तो अजय देवगन सीरियस पर्सन हैं, जानिए जब पहली बार यह दोनों मिले थे तो क्या नजारा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब पहली बार अजय से मिली थीं काजोल, ऐसा था रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा काजोल इन दिनों फिल्म मां से चर्चा में हैं. हाल ही में यह फिल्म रिलीज हुई है, जिसमें काजोल सोलो लीड में दिख रही हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चार दिन पूरे कर चुकी है. इस बीच एक्ट्रेस अपनी फिल्म के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बोल रही हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं काजोल और अजय की पहली मुलाकात के बारे में. जैसा कि सभी जानते हैं कि अजय देवगन और काजोल की जोड़ी सबसे अलग और दिलचस्प है. शायद ही अजय-काजोल के फैंस को यह बात मालूम हो कि जब काजोल ने पहली बार अजय को देखा था तो उनका रिएक्शन बहुत अजीब था. काजोल ने कई शोज में (अजय के सामने भी) खुद इसका खुलासा किया है. आइए जानते हैं अजय को पहली बार देखने के बाद कैसा था काजोल का रिएक्शन.

अजय-काजोल की पहली मुलाकात का किस्सा
काजोल ने अजय के साथ अपनी  पहली मुलाकात का किस्सा याद करते हुए बताया था, 'हम हलचल के सेट पर मिले थे, मैं अपने सीन के लिए तैयार थी और जब मैंने पूछा कि हीरो कौन है?, तो किसी ने मुझे बताया कि वो कोने में बैठे हैं, मैंने देखा कि एक इंसान बिना कुछ बोले आधे घंटे से ऐसे कैसे अकेला बैठ सकता है, सेट पर अजय से मिलने से पहले मैं उसकी 10 मिनट तक बुराई भी कर चुकी थी'.  फिल्ममेकर करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण में भी कालोज ने अजय संग पहली मुलाकात के बारे में बताया था.
 

अजय को देख क्या बोली थी काजोल ?
उस वक्त काजोल ने कहा था, 'यह कैसा लड़का है, इसकी पर्सनालिटी कैसी है, वो कोने में बैठा है और स्मोक कर रहा है, यह तो किसी से बात तक नहीं कर रहा है, मैंने सेट पर अजय से बात करना शुरू किया और हम फिर हम दोस्त बन गए, मैं उस वक्त किसी को डेट भी कर रही थी तो मैंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड से इसकी शिकायत भी की थी'. अजय और काजोल ने साथ में कई फिल्में की हैं और इस दौरान इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. अजय-काजोल ने एक-दूजे को चार साल तक डेट किया और 24 फरवरी 1999 को दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से कपल को एक बेटी निसा और बेटा युग है. अब अजय-काजोल के फैंस को निसा के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: जंतर मंतर से KD कैंपस के टीचर का बड़ा ऐलान | SSC Student Protest | NDTV India