बेटी नहीं चाहतीं नीसा, काजोल ने बताया क्यों ऐसी सोच रखती है उनकी लाडली

काजोल ने एक खास बातचीत में अपने बच्चों से रिश्ते के बारे में खुलकर बात की. इसी दौरान उन्होंने नीसा की इस सोच के बारे में भी बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटी नहीं चाहती नीसा! क्यों कही ऐसी बात?
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल दो बच्चों की मां हैं- बेटी नीसा और बेटा युग देवगन. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने दोनों बच्चों की दोस्त हैं और ऐसा माहौल बनाए रखती हैं, जहां वे उनसे कुछ भी शेयर कर सकते हैं और किसी भी तरह की बातचीत कर सकते हैं. काजोल ने हाल ही में अपने बच्चों के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उनकी बेटी न्यासा ने उनसे कहा था कि उन्हें कभी बेटियां नहीं चाहिए. एक्ट्रेस ने बताया कि समय के साथ मातृत्व ने उन्हें कैसे बदल दिया.

काजोल ने बताया कि उनकी बेटी नीसा बेटी नहीं चाहती

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि वह अपने बच्चों के लिए डिसिप्लेन्ड और स्ट्रिक्ट होने के बजाय एक अच्छी मां बनने की कोशिश कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी नीसा को डांटते हुए बताया कि वह तभी सब कुछ समझ पाएगी जब वह मां बनेगी. नीसा ने काजोल को जवाब देते हुए कहा कि वह बेटियां नहीं, बल्कि बेटे चाहती हैं. 

काजोल ने कहा, "उन्हें लगता है कि बेटे आसान होते हैं. बच्चों के साथ दोस्ती करना मांओं के लिए नैचुरल नहीं होता क्योंकि हम खुद को मां बनने के लिए डेडिकेट कर देते हैं. हमें बच्चों के साथ दोस्ती करने, उनके साथ अनकम्फर्टेबल बातचीत करने और उन अनकम्फर्टेबल भावनाओं को अपने साथ रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है."

काजोल ने खुलासा किया कि नीसा और युग के साथ अपना रिश्ता बनाने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ी. एक्ट्रेस का मानना ​​है कि एक अच्छा माता-पिता एक अच्छा दोस्त होता है. काजोल ने कहा, "मैंने इस बात का खयाल रखा कि मैं एक मां हूं, लेकिन मैं अपने बच्चों के लिए इतनी खुली भी हूं कि वे मेरे पास आएं और मुझे अपने जीवन के बारे में बताएं."

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence के बाद बुलडोजर एक्शन से सपा परेशान? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon