दिवाली फोटो शेयर करते हुए काजोल ने लीक कर दिया घर का सीक्रेट

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और ऐसा कैप्शन लिखा कि आप कहेंगे ये तो हमारे जैसे निकले.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काजोल ने शेयर की दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दिखाई. एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें पापा अजय देवगन और बेटा युग तो ट्विनिंग करते नजर आ रहे थे लेकन काजोल ग्रीन साड़ी और नीसा पीले रंग के सूट में दिखीं. इनकी ये फैमिली फोटोज फुल दिवाली मस्ती से भरी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में काजोल ने कुछ ऐसा लिख दिया जिससे हर कोई रिलेट कर जाएगा. बात ही ऐसी हो गई कि आप सोच ही नहीं सकते कि ये केवल आपके ही नहीं हर घर में होता है.

क्या था काजोल का कैप्शन ?

काजोल ने इन फोटोज के साथ लिखा, दिवाली हमारी नोक झोंक के बिना अधूरी है. मतलब साफ है कि किसी ना किसी बात पर देवगन फैमिली में भी छोटी छोटी नोक झोंक चलती ही रहती है और त्योहार के मौके पर कोई गर्मा गर्मी ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. काजोल की पूरी फैमिली इन तस्वीरों में अलग अलग अपने ही अंदाज में पोज करती दिख रही है और आखिरी की दो तस्वीरों में काजोल और युग के बीच का एक फनी मोमेंट है.

Advertisement

काजोल एंड फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स को बहुत पसंद आ रही हैं. हर कोई काजोल के फनी एक्सप्रेशन्स पर कमेंट कर रहा है. वर्कफ्रंट पर बात करें तो अजय देवगन की सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर थियेटर्स में आ चुकी है और इस फिल्म को शुरुआती रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिला है. वहीं काजोल 'दो पत्ती' में नजर आ रही हैं जो कि इस वक्त नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है. दो पत्ती में काजोल के साथ कृति सेनॉन हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Microsoft 50th Anniversary: देखिए AI ने किस तरह से की Satya Nadella से लेकर Bill Gates तक की खिंचाई?