क्यों काजोल ने ठुकरा दी थी बेस्ट फ्रेंड शाहरुख की ये फिल्म? आमिर ने भी झाड़ लिया था पल्ला, फिर ऐश्वर्या राय...

साल 2000 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने भाई-बहन का रोल निभाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या से पहले यह रोल काजोल को ऑफर किया गया था?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काजोल ने ठुकरा दी थी शाहरुख की ये फिल्म
नई दिल्ली:

फिल्म कयामत से कयामत तक और जो जीता वही सिकंदर जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर मंसूर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म जोश की कास्टिंग को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताई हैं. साल 2000 में आई इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने भाई-बहन का रोल निभाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश्वर्या से पहले यह रोल काजोल को ऑफर किया गया था? एक इंटरव्यू में मंसूर खान ने बताया कि उन्होंने जोश के लिए सबसे पहले शाहरुख को ही चुना था. उनके मुताबिक, "मैक्स का किरदार मेरे लिए बहुत खास था और मेरे दिमाग में इसके लिए सिर्फ शाहरुख ही थे".

मंसूर चाहते थे कि शाहरुख मैक्स का रोल करें और आमिर खान फिल्म में ऐश्वर्या के साथ रोमांटिक लीड निभाएं. लेकिन जब आमिर को स्क्रिप्ट सुनाई गई, तो उन्हें लगा कि उन्हें मैक्स का रोल मिलेगा. जब उन्हें पता चला कि मैक्स का किरदार शाहरुख करेंगे, तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया.

इसके बाद मंसूर ने शाहरुख से फिर बात की. शाहरुख को स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने कई सुझाव भी दिए, लेकिन जब उन्हें लगा कि आमिर पहले से फिल्म में हैं, तो उन्होंने भी मना कर दिया. बाद में जब आमिर ने फिल्म छोड़ी, तो शाहरुख ने हां कर दी.मंसूर ने बताया कि उन्होंने काजोल को भी फिल्म की कहानी सुनाई थी और उन्हें शाहरुख की बहन का रोल ऑफर किया. लेकिन काजोल को यह बात ठीक नहीं लगी. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ बहन का रोल नहीं करना चाहतीं, बल्कि मैक्स जैसा दमदार रोल चाहती थीं.

Advertisement

आखिरकार, यह रोल ऐश्वर्या राय को मिला. मंसूर ने बताया, "ऐश्वर्या बहुत प्रोफेशनल थीं. उन्होंने बिना किसी झिझक के रोल स्वीकार कर लिया. मुझे लगता है कि जोश उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है".

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli Retires From Test Cricket: Emotional मैसेज के साथ टेस्‍ट क्रिकेट को विराट ने कहा अलविदा
Topics mentioned in this article