सन ऑफ सरदार 2 के गाने में अजय देवगन के फिंगर डांस का उड़ा मजाक, काजोल ने भी ली चुटकी, बोलीं- वह अकेला ऐसा है ...

सन ऑफ सरदार 2 के गाने पहला तू दूजा तू में अजय देवगन के फिंगर डांस पर काजोल का रिएक्शन वायरल हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kajol reacts on Ajay Devgn finger dance: अजय देवगन के डांस पर काजोल का आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

हम सभी जानते हैं कि अजय देवगन अपने डांस के लिए फेमस नहीं हैं. लेकिन जब भी वह पर्दे पर डांस करते हैं वह वायरल हो जाता है. वहीं अब सन ऑफ सरदार 2 के गाने पहला तू दूजा तू में अजय देवगन के हुक स्टेप्स के साथ भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है. जहां लोग डांस स्टेप्स का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. इसी बीच अजय देवगन की वाइफ और एक्ट्रेस काजोल का भी पति के डांस पर रिएक्शन आया है, जो वायरल हो रहा है. वहीं काजोल भी पति को ट्रोल करते हुए उन्हें बॉलीवुड का स्मार्टेस्ट और बेस्ट डांसर बताती दिख रही हैं. 

मिस मालिनी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में काजोल गाने में अजय देवगन के वायरल "फिंगर डांस" मूव पर हंसते हुए अनोखे अंदाज़ में पति का मज़ाक उड़ाती दिख रही हैं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं. वह अकेला ऐसा है जो अब सिर्फ अपनी उंगलियों से नाच सकता है! पहले, एक्टर लय में चलते थे और संगीत उनके कदमों का अनुसरण करता था. अब, अजय बस अपनी उंगलियों पर गिनता है—एक, दो, तीन, चार." मुस्कुराते हुए वह कहती हैं, "मुझे सच में लगता है कि वह हमारे सबसे होशियार डांसर्स में से एक है!"

इससे पहले सन ऑफ सरदार 2 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपने डांस पर रिएक्शन देते हुए अजय देवगन ने भी मजाकिया अंदाज में कहा, मुझे लोगों का तो नहीं पता. लेकिन मैं देखता हूं कि आप लोग मेरा काफी मजाक उड़ाते हैं. मगर मेरे लिए ये भी करना काफी मुश्किल है. मैंने कर दिया. उसका आप शुक्रगुजार कीजिए. 

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के अलावा संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया और नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता नजर आने वाले हैं. फिल्म को जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा. यह फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata में Rape का एक और सनसनीखेज मामला, IIM में छात्रा के साथ रेप का आरोप | Breaking News