VIDEO: '140 करोड़ की आबादी में 2 करोड़ अजय देवगन हैं', पति पर बने मीम को देख काजोल ने दिया ऐसा रिएक्शन

अजय देवगन पर बने एक मीम पर काजोल का मजेदार रिएक्शन वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे अजय के डुप्लीकेट वाले मीम को देखने के बाद जोर ठहाके लगाकर हंसने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पति अजय देवगन पर बने मीम पर काजोल ने दिया ऐसा रिएक्शन
नई दिल्ली:

काजोल जहां भी जाती हैं, वहां अपने खुशमिजाज अंदाज और लाजवाब हंसी से छा जाती हैं. ऐसे में हाल ही में वे एक पॉडकास्ट में गईं, जहां अभिनेत्री से कई मजेदार सवाल पूछे गए. उनमें से एक सवाल के जवाब ने इंटरनेट पर धूम मचा दी. बता दें, यह सवाल उनके पति अजय देवगन को लेकर था. जिसमें उनसे पूछा गया कि आधा भारत अजय देवगन जैसा दिखता है, और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है. ऐसे में उनका क्या कहना है. इस पर काजोल ने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं.

हाल ही में, काजोल लल्लनटॉप के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर हंसी-मजाक और बातें की. इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि "भारत की 140 करोड़ की आबादी में से 2 करोड़ अजय देवगन के डुप्लीकेट हैं. आप इस बारे में क्या सोचती हैं". जिसके जवाब में काजोल जोर से हंस पड़ीं और तुरंत कहा, "कहां है, मेरे घर के सामने तो नहीं हैं".

काजोल को दिखाए गए अजय जैसे दिखने वालों लोगों के लुक

इसके बाद काजोल को अजय देवगन जैसे दिखने वाले लोगों का एक मजेदार फोटो कोलाज दिखा गया, तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और खिलखिलाकर हंसते हुए बोलीं, "वाह". फिर उन्होंने मजाक में कहा कि अजय भी पॉडकास्ट पर आएंगे. जिस पर होस्ट ने कहा कि वे उन्हें यह मीम दिखाने की हिम्मत नहीं करेंगे. तब काजोल ने मजाकिया अंदाज में चेतावनी दी, "सिंघम है, सटक जाएगा". जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने यह मीम पहले अपने फीड पर देखा है, तो वह फिर से हंसीं और कहा कि नहीं.


 

वायरल हो रहा है काजोल का वीडियो

सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो धड़ाके से वायरल हो रहा है. अब इसे कई लोग देख चुके हैं और अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "काजोल माने या न माने, लेकिन इस देश की 80% जनसंख्या का लुक अजय देवगन जैसा ही है". 

Featured Video Of The Day
Varanasi Rains: भारी बारिश से राज्य के कई जिलों में बिगड़े हालात | UP News