काजोल ने अपना फ्लैट उठाया किराए पर, महीने का रेंट जान उड़ जाएंगे होश

काजोल के घर की बात करें तो दोनों शिवशक्ति बंगले में रहते हैं. जो की 590 स्कवॉयर यार्ड्स में फैला हुआ है. कई बार दोनों के बंगले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
काजोल ने अपना फ्लैट उठाया किराए पर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी फिल्मों के साथ ही अपने अंदाज के लिए भी काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया पर वे फैंस से जुड़े रहने के लिए कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग पोस्ट करती रहती हैं. बता दें कि टीवी से लेकर बॉलीवुड तक के सेलेब्स अपनी प्रॉपर्टी बनाने में ज्यादा इंटरेस्ट दिखाते हैं. वैसे ही काजोल की भी कई प्रॉपर्टीयां हैं. जिसमें से वे मुंबई में जुहू फ्लैट पर वे रहती हैं और अपना पवई वाला अपार्टमेंट किराए पर उठा दिया है. 

इस फ्लैट को उठाया किराए पर 
वहीं ताजा खबरों की माने तो इस फ्लैट की अब रकम सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. जी हां, काजोल ने अपना पवई वाला अपार्टमेंट तकरीबन 90 हजार रुपये प्रति माह के रेट पर उठाया है. जबकि इसकी सिक्योरिटी मनी उन्होंने 3 लाख रुपये ली है. वहीं सोर्स की माने तो उनकी ये प्रापर्टी 771 वर्ग फुट में फैली है और काजोल का ये अपार्टमेंट हीरानंदानी गार्डन के अटलांटिक प्रोटेक्ट के 21 फ्लोर पर है. 

समय के साथ बढ़ेगा घर का किराया 
बता इस फ्लैट के किराए की करें तो इस फ्लैट को 3 दिसंबर को उठाया गया था. इस फ्लैट का किराया समय के साथ बढ़ा भी दिया जाएगा. जिसकी प्रति माह की कीमत तकरीबन 96 हजार से एक लाख तक होगी. वहीं हम काजोल के खुद के घर की बात करें तो उनका भी घर काफी आलीशान है. दोनों शिवशक्ति बंगले में रहते हैं. जो की 590 स्कवॉयर यार्ड्स में फैला हुआ है. कई बार दोनों के बंगले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election: AAP पर Parvesh Verma का बड़ा आरोप, दिल्ली में पंजाब के मंत्री, विधायक सब पहुंचे