लड़की वर्सेज लड़के की परवरिश पर काजोल का आया रिएक्शन, निसा से कहा था- यह भारत है. आप अपनी मर्जी से कुछ भी पहनकर...

मां फिल्म के प्रमोशन में बिजी काजोल ने बेटी निसा और बेटे युग की परवरिश पर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kajol On Unfair Reality Of Raising A Girl Versus A Boy : मां फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं काजोल
नई दिल्ली:

काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मां के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने भारत में बेटी की परवरिश के दौरान आई मुश्किलों के बारे में बताया, जो विदेश में पढ़ रही हैं. 22 वर्षीय निसा देवगन की पर्सनल लाइफ पर बात करें तो बता दें काजोल की बेटी स्विट्जरलैंड में पढ़ाई कर रही हैं. एक्ट्रेस ने NDTV से कहा, 50 वर्षीय काजोल ने कहा, "उसने एक अलग दुनिया देखी है. लेकिन जब वह यहां वापस आती है, तो मैं उसे याद दिलाती रहती हूं कि यह भारत है. आप अपनी मर्जी से कुछ भी पहनकर बाहर नहीं जा सकते. आपको अपने कपड़ों और अपने आस-पास के लोगों के बारे में सावधान रहना होगा."

काजोल ने माना कि ये प्रतिबंध लगाना अनुचित लगता है, खासकर तब जब उनके 14 वर्षीय बेटे युग देवगन के साथ काफी अलग बिहेव किया जाता है. उन्होंने कहा, "वह बस टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनता है और बाहर निकल जाता है, चाहे वह जिम जा रहा हो या नहीं. इसमें कोई दो राय नहीं है." जेंडर भेदभाव पर एक्ट्रेस ने कहा, यह है. आप समाज में रातोंरात नहीं बदलाव कर सकते. आप यह नहीं बदल सकते कि लोग क्या सोचते हैं. अपनी बेटी को दी राय पर एक्ट्रेस ने कहा, उन्होंने कहा, "जब रोम में हों, तो रोमनों की तरह जियें. जहां हैं, वहां के हिसाब से खुद को ढाल लें, ताकि आपको असहजता महसूस न हो." काजोल ने कहा, "वह इसे देखती है." "लड़का बनाम लड़की होने का थोड़ा सा अन्याय, यह वहां है."

गौरतलब है कि माँ एक पौराणिक हॉरर फिल्म है, जिसका निर्देशन छोरी फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया ने किया है. इस फिल्म में इंद्रनील सेनगुप्ता, रोनित रॉय और जितिन गुलाटी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. मां 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: Harjit Singh Laddi की कपिल शर्मा से दुश्मनी क्यों? | Khalistani Terrorists
Topics mentioned in this article