काजोल ने अपने शो में बुलाकर कृति सेनन की हाइट का बनाया मजाक! बोलीं- ये लंबा-चौड़ा कौन...

काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के लेटेस्ट एपिसोड में कृति सेनॉन और विक्की कौशल मेहमान बनकर पहुंचे. यहां बातचीत में कृति की हाइट को लेकर बात हुई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में पहुंचे कृति सेनॉन और विक्की कौशल
Social Media
नई दिल्ली:

इस हफ्ते का एपिसोड टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल लेकर आया है जिंदगी से बड़ी कहानियां, ठहाकों से भरी बातें और ढेर सारा बॉलीवुड मसाला. काजोल और ट्विंकल के साथ इस बार जुड़ रही हैं कृति सेनन और विक्की कौशल और ये एपिसोड है हंसी, शरारत, और खुलासों से भरा एक ब्लॉकबस्टर सफर. भूतिया होटल्स से लेकर ‘कृति हील्स' तक, ऋतिक रोशन के कॉल से लेकर होस्ट्स के कॉमन एक्स तक — ये एपिसोड है पूरा का पूरा फिल्मी तड़का!

काजोल याद करती हैं कृति के साथ अपनी पहली मुलाकात दिलवाले के सेट पर हुई थी. वह कहती हैं, “कृति, मुझे याद है मेरा तुम्हारे बारे में पहला इंप्रेशन दिलवाले के सेट पर हुआ था. मैं बिना चश्मे के थी, हैदराबाद की गर्मी में खड़ी थी, और मैं सोच रही थी कि ये लंबा-चौड़ा कौन जा रहा है यहां से? (हंसते हुए) मुझे ज्यादातर लोगों को सिर्फ बॉडी लैंग्वेज से पहचानना पड़ता था.”

कृति बताती हैं कि दिलवाले की शूटिंग के दौरान होटल भूतिया निकला 

“हम वहां ठहरे हुए थे, और मेरी मेकअप आर्टिस्ट ने अपने कमरे में कुछ डरावना महसूस किया. जैसे पीछे से नल खुल गया और फिर उसके सारे मेकअप प्रॉडक्ट्स अपने आप नीचे गिर गए. अगले दिन रोहित सर पायल पहनकर ‘छम-छम-छम' करते हुए सबको डराने निकल पड़े!”

काजोल बताती हैं कि कृति के बारे में उन्हें सबसे ज्यादा क्या चौंकाया

“सच कहूं तो उसकी हाइट! और वो एक वर्किंग ऐंगल से भी इंटरेस्टिंग थी. जब भी हम साथ में सीन करते थे, हमें ऊंचाई एडजस्ट करनी पड़ती थी. खड़े होकर सीन करने के लिए मेरे पास दो तरह की हील्स थीं. एक मेरी नॉर्मल हील और दूसरी 5.5 इंच की ‘कृति हील्स'. जब भी हमारे साथ चलने का सीन होता था, मुझे वही पहननी पड़ती थी. तो हां, ये मुझे काफी सरप्राइजिंग लगा.”

कृति हंसते हुए जोड़ती हैं, “पहली फिल्म में तो हमने शायद ही बात की थी. दो फिल्मों के बाद जाकर बर्फ पिघली. लेकिन जब दोस्ती हुई तो खूब मजा आया.”

विक्की कौशल बताते हैं अपनी पहली मुलाकात ऋतिक रोशन से

“मैं तब से, और आज भी, ऋतिक रोशन का बहुत बड़ा फैन हूं. जब कहो ना प्यार है आई थी, पूरा देश दीवाना था. मुझे पता चला कि पापा उनके साथ काम कर रहे हैं. मैंने कभी नहीं कहा था ‘पापा, मुझसे मिलवाओ', क्योंकि मुझे तब फिल्म सेट का भी अंदाजा नहीं था. मैं दसवीं में था और जब मैंने कहा कि मिलना है, तो पापा बोले, ‘वो तो उन्हीं बच्चों से मिलते हैं जिन्हें एक पल का जीना का स्टेप आता हो.' फिर क्या था मैं तीन दिन तक रिहर्सल करता रहा कि जब मिलूंगा तो डांस करके दिखाऊंगा और वो मुझसे इंप्रेस हो जाएंगे! जब आखिर में सेट पर गया, तो वो बहुत प्यारे निकले, हमने फोटो भी ली.”

Advertisement

कृति भी ऋतिक की जबरदस्त फैन हैं और बताती हैं, “मेरे कमरे में सिर्फ एक ही एक्टर के पोस्टर थे ऋतिक रोशन. हीरोपंती रिलीज हुई थी और टाइगर ने उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. मुझे पता नहीं था. रात के दो बजे मेरा फोन बजा, एक अनजान नंबर था. Truecaller पर देखा लिखा था ‘Hrithik Roshan'. मुझे समझने में कुछ वक्त लगा कि वो सच में कॉल कर रहे हैं! मैंने फिर सुबह उठकर वापस कॉल किया.”

कृति आगे बताती हैं अपने करेंट क्रश के बारे में

“जो भी है, वो इंडस्ट्री से नहीं है, जो कि बहुत अच्छी बात है. मैं बहुत ही होपलेस रोमांटिक हूं. मुझे प्यार में रहना पसंद है. मुझे लव स्टोरीज बहुत पसंद हैं, जो आजकल बहुत कम बन रही हैं.”

Advertisement

और जब लगा कि अब खुलासे खत्म हो गए ट्विंकल और काजोल ने किया सबसे बड़ा रिवील!

This or That खेलते हुए पूछा गया, “क्या बेस्ट फ्रेंड्स को एक-दूसरे के एक्स को डेट नहीं करना चाहिए?” ट्विंकल बोलीं, “मेरे लिए मेरी फ्रेंड्स किसी भी मर्द से ज्यादा मायने रखती हैं. वो तो कहीं भी मिल जाएगा.” फिर काजोल की तरफ देखकर बोलीं, “वैसे हमारा एक एक्स कॉमन है, पर हम नाम नहीं बताएंगे.”
काजोल घबरा कर बोलीं, “शट अप, आई बेग यू!”, और सब ठहाकों में फूट पड़े.

Featured Video Of The Day
Axis My India EXIT POLL: एक्सिस के एग्जिट पोल में NDA को 43% वोट | Bihar Elections Result