काजोल को है उम्र बढ़ने की चिंता, 50 की उम्र में स्किन केयर रूटीन का खोला राज

काजोल और ट्विंकल खन्ना एक नए टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की मेजबानी करती हुई नजर आएंगी, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे मेहमान के रूप में शामिल होते नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kajol skin care: काजोल ने बताया अपना स्किनकेयर रूटीन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दो मशहूर शख्सियत, काजोल और ट्विंकल, एक टॉक शो को लेकर चर्चाओं में हैं. ये दोनों 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में एक साथ नजर आएंगी. इस शो के शुरू होने से पहले, आइए आपको थोड़ा पीछे ले जाकर काजोल और ट्विंकल के बीच हुई पुरानी बातचीत पर नजर डालते हैं, जब काजोल ने बढ़ती उम्र की चिंता के बारे में खुलकर बात की थी. दरअसल, "एक बार ट्विंकल ने काजोल से पूछा था, क्या आपको एक अभिनेत्री होने के नाते कभी उम्र बढ़ने की चिंता होती है?" अभिनेत्री ने कहा,"हां, मुझे इस बात की चिंता बहुत होती है, मुझे उम्र बढ़ने की चिंता से ज्यादा झुर्रियों आने का डर बना रहता है."

एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि उम्र का असर सिर्फ चेहरे की झुर्रियों या शारीरिक बदलावों तक सीमित नहीं है. बल्कि यह एक व्यक्ति की ऊर्जा, उत्साह और जीवन के प्रति दृष्टिकोण में दिखता है. जब कोई व्यक्ति थका हुआ या अपने काम से ऊबा हुआ महसूस करता है, तो उसकी आंखों में यह भाव झलकता है, और यही वह समय होता है जब लोग उसकी उम्र या झुर्रियों पर ध्यान देने लगते हैं."

काजोल ने कहा, "हां, मुझे इसकी चिंता होती है; मैं इस बारे में सोचती हूं, कौन नहीं सोचता? लेकिन फिर भी मैं अपने डेली रूटीन का पालन बहुत अच्छे से करती हूं." एक्ट्रेस ने अपनी उम्र बढ़ने की चिंता और अपने स्वास्थ्य व सौंदर्य रूटीन के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वह दिन में 8 गिलास पानी पीती हैं, 8-10 घंटे सोती हैं, रात को सोने से पहले फेस वॉश करके क्रीम लगाना कभी नहीं भूलती हैं और वर्कआउट करके अपने शरीर का ख्याल रखती हैं.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack का मुख्य आरोपी हाशिम मूसा मारा गया, आतंकी पर 20 लाख का इनाम था
Topics mentioned in this article