चाचा देब मुखर्जी के निधन से टूट गई हैं काजोल, फोटो शेयर कर बोलीं- हर दिन आपकी कमी होगी महसूस

अभिनेत्री काजोल के चाचा, देब मुखर्जी का 14 मार्च को 83 साल की उम्र में निधन हो गया. काजोल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए उन्हें अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पुरुषों में से एक बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देब मुखर्जी के निधन से टूट गई हैं काजोल
नई दिल्ली:

अभिनेत्री काजोल के चाचा, देब मुखर्जी का 14 मार्च को 83 साल की उम्र में निधन हो गया. काजोल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए उन्हें अपनी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पुरुषों में से एक बताया. काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत चाचा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की और लिखा, "हर दुर्गा पूजा पर हम साथ में तस्वीरें खिंचवाते थे. जब हम सभी सज-धज कर तैयार होते थे, तो साथ में कितने प्यारे लगते थे. मैं अभी भी उनके बिना इस दुनिया को समझ नहीं पा रही हूं." काजोल ने यह भी कहा कि उनकी कमी हर दिन महसूस होगी और वे हमेशा याद किए जाएंगे.

देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू इलाके के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया, जहां फिल्म जगत के कई सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अभिनेता रणबीर कपूर ने अयान मुखर्जी के साथ मिलकर अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और अर्थी को कंधा दिया. रणबीर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने अपनी अलीबाग यात्रा को रद्द कर अयान के साथ समय बिताया. इसके अलावा, फिल्म निर्माता करण जौहर, अभिनेता ऋतिक रोशन और लेखक सलीम खान भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

देब मुखर्जी का जन्म 1941 में कानपुर में हुआ था. वे प्रसिद्ध समर्थ-मुखर्जी परिवार से थे और अभिनेता जॉय मुखर्जी के भाई थे. काजोल और रानी मुखर्जी उनकी भतीजियां हैं. उन्होंने 1960 के दशक में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और तू ही मेरी जिंदगी, जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं. उनकी आखिरी फिल्म में उपस्थिति 2009 में विशाल भारद्वाज की 'कमीने' थी.

Featured Video Of The Day
Vaishali Murder Case: बेबस बदनसीब बाप! ससुराल की चौखट पर जलानी पड़ी बेटी की चिता | Shubhankar Mishra