शाहरुख खान के साथ काजोल ने इन 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को करने से किया था इनकार, चमक गई थी ऐश्वर्या, करीना-करिश्मा, प्रीति और रानी की किस्मत

शाहरुख खान औऱ काजोल ने एक साथ कई हिट फिल्में दीं, लेकिन कई ऐसी फिल्में भी हैं जिन्हें करने से काजोल ने इनकार कर दिया था. उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया और कल्ट क्लासिक कहलाईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
काजोल ने इन 5 फिल्मों को किया था इनकार
नई दिल्ली:

शाहरुख खान सिनेमा के सुपरस्टार हैं. 90 के दशक में फैंस के दिलों पर उनका राज चलता था. उन्होंने एक से बढ़ एक हिट फिल्में दी. खास बात यह है कि उनकी उन फिल्मों में, जिनमें काजोल के साथ उनकी जोड़ी बनीं बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई.दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाने लगा. दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में दीं, लेकिन कई ऐसी फिल्में भी हैं जिन्हें करने से काजोल ने इनकार कर दिया था. उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया और कल्ट क्लासिक कहलाईं. उन फिल्मों को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. काजोल के इनकार के बाद इन फिल्मों से दूसरी अभिनेत्रियों की किस्मत चमक गई. हम आज बता रहे हैं काजोल की उन्हीं फिल्मों के बारे में. 

मोहब्बतें
मोहब्बतें बड़ी हिट साबित हुई थी. लेकिन यह फिल्म शुरू में ऐश्वर्या को नहीं, बल्कि काजोल को ऑफर हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल हीरोइन होती, लेकिन उनके इनकार के बाद यह फिल्म ऐश्वर्या को मिली. अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में दमदार रोल में थे. आप सभी को पता है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और ऐश्वर्या के फिल्मी करियर को इस फिल्म से काफी फायदा हुआ. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है.

थ्री इडियट्स 
आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 3 इडियट्स में मेकर्स की पहली चॉइस काजोल थीं. लेकिन उन्होंने करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद करीना कपूर की फिल्म के लिए सेलेक्ट किया गया.  एक इंटरव्यू में काजोल ने खुद बताया था कि जब उन्हें यह  रोल ऑफर किया तो उन्होंने कहा कि वो फिल्म तब करेंगी, जब उन्हें आमिर खान, आर माधवन या शर्मन जोशी का रोल दिया जाएगा. 

Advertisement

दिल तो पागल है
90 के दशक में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और शाहरूख खान नजर आए थे. लव ट्रायंगल पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आया था. हालांकि करिश्मा के रोल के लिए काजोल मेकर्स की पहली पसंद थीं. उन्होंने फिल्म रिजेक्ट कर दी, जिसके बाद करिश्मा को यह फिल्म मिली.  फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7 है.

Advertisement

वीर जारा
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर जारा सिनेमा के इतिहास में क्लट क्लासिक मानी जाती है. फिल्म को भारत से लेकर पाकिस्तान तक में आपार सफलता मिली  थी. हालांकि प्रीति जिंटा का रोल पहले काजोल को मिला था, लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया, जिसके बाद प्रीति जिंटा को यह रोल मिला. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.8 है.

Advertisement

कभी अलविदा ना कहना
इस लिस्ट में पांचवी फिल्म है  कभी अलविदा ना कहना. इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी से पहले काजोल को अप्रोच किया गया था.काजोल ने इस फिल्म  को इनकार कर दिया, जिसके बाद यह फिल्म रानी को मिला. फिल्म हिट हुई. रानी के करियर की यादगार फिल्मों में  से एक बन गई. इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.1 है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: AAP ने उठाया महिलाओं को 2500 रुपए देने का मुद्दा