करण जौहर ने किया खुलासा, अजय देवगन नहीं, इस एक्टर पर था काजोल को तगड़ा क्रश, वीडियो वायरल

आज काजोल अजय देवगन की बीवी हैं, दो बच्चों की मां है लेकिन क्या आपको पता है कि अपने करियर की शुरूआती समय में काजोल किस एक्टर के लिए आहें भरती थी?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजय देवगन से पहले इस हीरो के लिए धड़का था काजोल का दिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने जब बॉलीवुड में कदम रखा था तब उनकी उम्र महज 16 साल की थी. अपने अभिनय और बिंदास अंदाज से उन्होंने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई. साल 1992 में काजोल ने 'बेखुदी' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आज काजोल अजय देवगन की बीवी हैं, दो बच्चों की मां है लेकिन क्या आपको पता है कि अपने करियर की शुरूआती समय में काजोल किस एक्टर के लिए आहें भरती थी?

अजय देवगन से पहले कौन था काजोल का क्रश?

जब काजोल ने फिल्मों में काम करना शुरू किया था, उस वक्त उनका दिल अजय देवगन के लिए बल्कि खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के लिए धड़कता था. काजोल को अक्षय कुमार पर बहुत तगड़ा क्रश था जिसका खुलासा डायरेक्टर करण जौहर ने द कपिल शर्मा शो पर किया था. काजोल और अक्षय कुमार ने सिर्फ एक मूवी में ही आज तक साथ काम किया है और इस मूवी का नाम है 'ये दिल्लगी'.

अक्षय कुमार को लगातार घूर रही थीं काजोल

सोशल मीडिया पर काजोल का एक पुराना वीडियो काफी वायरल होता है जिसमें वे अक्षय कुमार को लगातार घूरे जा रही थी, उनकी नजरें अक्षय के ऊपर से हट ही नहीं रहीं थी. ये वीडियो आज भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है. दिल्लगी मूवी में काजोल, अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ नजर आईं थी जिसे फैंस ने खूब सराहा था.

वीडियो देखें- 

करण जौहर और काजोल की दोस्ती कैसे हुई?

करण जौहर ने कहा था मुझे याद है काजोल को अक्षय कुमार पर क्रश था. 'हिना' मूवी के दौरान करण और काजोल की दोबारा से मुलाकात हुई थी. उस समय करण ने नोटिस किया था कि काजोल किसी को ढूंढ रही हैं और वो शख्स कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार ही थे. करण को जैसे पता चला कि काजोल अक्की को ढूंढ रही हैं वो भी उनके साथ अक्षय को ढूंढने लगे. पर वे मिले नहीं. इस दौरान करण और काजोल की दोस्ती हो गई.  

काजोल की अपकमिंग मूवी

बात करें काजोल के वर्कफ्रंट की तो वो अपनी अपकमिंग हॉरर मूवी 'मां' के प्रमोशन के लिए आजकल कई इवेंट्स में स्पॉट हो रही हैं.  'मां' मूवी 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और बंगाली भाषा में भी रिलीज होगी. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भारत के हमले में पाक के आतंकी शिविर आधे हिस्सों में बंटे | World Exclusive