Maa Trailer: काजोल की हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज, बेटी को बचाने के लिए राक्षस से भिड़ी एक 'मां', रोंगटे खड़े कर देगा हर सीन

बॉलीवुड की क्वीन काजोल इस बार रोमांस या कॉमेडी नहीं, डर और सस्पेंस से भरे किरदार में धमाल मचाने वाली हैं. फिल्म का नाम है 'Maa', जिसे बनाया है 'शैतान' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले मेकर्स ने.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काजोल की फिल्म मां का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की क्वीन काजोल इस बार रोमांस या कॉमेडी नहीं, डर और सस्पेंस से भरे किरदार में धमाल मचाने वाली हैं. फिल्म का नाम है 'Maa', जिसे बनाया है 'शैतान' जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले मेकर्स ने. फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और हाल ही में इसका 2 मिनट 24 सेकंड का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत होती है एक सिहरन पैदा करने वाले सीन से, जहां काजोल अपनी बेटी के साथ एक वीरान रास्ते पर कार चला रही हैं और अचानक एक लाश टकरा जाती है. इसके बाद वो एक पुरानी हवेली में शिफ्ट होते हैं, जो अपने रहस्यमयी इतिहास के लिए जानी जाती है. बेटी उस जगह में रहने वाली एक अजीब लड़की से मिलती है, जो उसे बताती है कि वहां एक ‘राक्षस' रहता है.

कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट तब आता है जब वही राक्षस काजोल की बेटी को जंगल से खींचकर ले जाता है. अब काजोल किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. एक मां जो अपनी बेटी को बचाने के लिए अंधेरे से टकराने से भी नहीं डरती.

इस हॉरर ड्रामा में काजोल के साथ रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और जितिन गुलाटी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक ने प्रोड्यूस किया है. मां हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू और बंगाली में भी रिलीज होगी और थिएटर के बाद नेटफ्लिक्स पर भी आएगी. इस फिल्म में सिर्फ डर ही नहीं, मां-बेटी के रिश्ते की गहराई और एक मां की ताकत भी दिखाई गई है, जो इसे 2025 की सबसे खास हॉरर फिल्मों में से एक बनाती है

Featured Video Of The Day
Iran America Conflict: Trump की Iran को फिर धमकी! UN में ईरान ने काटा बवाल | War News | US Iran