बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों फिल्मों से दूर हैं. लेकिन सोशल मीडिया के जरिये काजोल अपने फैन्स से मिलती रहती हैं. काजोल ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पिंक ड्रेस में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. फैन्स को उनका यह अंदाज तो पसंद आ ही रहा है, इसके साथ फैन्स उनसे एक अपील भी कर रहे हैं. काजोल और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जोड़ी सुपरहिट रही है, और फैन्स ने काजोल से रिक्वेस्ट की है कि वह उनके साथ एक प्रोजेक्ट करें.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपनी फोटो शेयर की है और उसके साथ ही एक कोट भी शेयर किया है. इस कोट में लिखा है, 'रिलैक, रिचार्ज और रिफ्लेक्ट. कई बार कुछ न करना ही अच्छा होता है- आइजी विक्टोरिया ओडियाज.' इस फोटो में उनका रिलैक्स करने का मूड साफ नजर आ रही है, और फैन्स इस फोटो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं.
काजोल (Kajol) के फैन जहां उन्हें 'बॉस लेडी' बता रहें हैं तो एक फैन ने लिखा है, 'लव यू सिमिरजी डीडीएलजे. हम आपको बहुत मिस कर रहे हैं.' वहीं एक फैन ने तो उनसे शाहरुख खान के साथ एक और फिल्म करने की रिक्वेस्ट की है. उसने लिखा है, 'हम शाहरुख खान के साथ एक और प्रोजेक्ट चाहते हैं. आप मेरी फेवरिट एक्ट्रेस हैं, और मैं आपको बहुतमिस कर रहा हूं.' इस तरह फैन्स काजोल से डिमांड कर रहे हैं कि वह शाहरुख खान के साथ एक और फिल्म करें.