करिश्मा - करीना के खानदान से कम नहीं काजोल का खानदान, मुखर्जी परिवार ने दिए बॉलीवुड को कई सुपरस्टार्स

कपूर खानदान तो आप सभी ने देख लिया होगा, लेकिन क्या कभी काजोल के स्टार परिवार पर नजर रखी है. अगर नहीं तो यहां जानें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कपूर खानदान की तरह ही मशहूर है काजोल की भी फैमिली
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'सिमरन' काजोल एक फिल्मी फैमिली से आती हैं. कपूर खानदान की तरह काजोल का परिवार भी बहुत बड़ा है और इस परिवार ने हिंदी और बंगाली सिनेमा को कई स्टार दिए हैं. काजोल और रानी मुखर्जी में रिश्ते में बहन लगती हैं, लेकिन यह बात लोगों को बहुत समय बाद पता चली थी. काजोल की फैमिली के दादा, ताऊ-चाचा सब फिल्मी पर्दे पर नजर आ चुके हैं. देखा जाए तो काजोल का परिवार इंडियन सिनेमा को सुपरस्टार देने में कपूर खानदान से जरा भी पीछे नहीं है. काजोल खुद एक सुपरहिट और सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 90 के दशक में बॉलीवुड में एंट्री ली थी और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. चलिए जानते हैं काजोल की फैमिली के बारे में.

काजोल ने क्यों नहीं लगाया सरनेम?
काजोल के ग्रैंड पेरेंट्स, मां, पिता और कजिन आदि सब फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुके हैं और कुछ आज भी दिखा रहे हैं. काजोल एक मुखर्जी परिवार से हैं, दर्शकों को यह इसलिए भी पता नहीं चला, क्योंकि उन्होंने कभी सरनेम नहीं लगाया. एक्ट्रेस का मानना है कि वह विरासत का कोई भार अपने सिर पर नहीं लेना चाहतीं, यही कारण है कि उन्होंने सरनेम नहीं लगाया. काजोल खुद अपनी पहचान बनाना चाहती थीं और उन्होंने ऐसा किया भी. वह बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस हैं. आपको बता दें, काजोल की मां तनुजा मुखर्जी गुजरे जमाने की स्टार एक्ट्रेस रहीं हैं. एक्ट्रेस के पिता शोमू मुखर्जी बतौर डायरेक्टर और एक्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं.

काजोल की फिल्मी फैमिली
काजोल के दादा शशधर मुखर्जी फिल्मलाया स्टूडियोज के को-फाउंडर थे. उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर कई फिल्में बनाई हैं. शशधर के चार बेटे और दो बेटिया हैं. बेटों में शोमू मुखर्जी, देब मुखर्जी, जॉय मुखर्जी और सुबीर मुखर्जी हैं. शशधर के सभी बेटों का फिल्मी दुनिया से नाता रहा है. काजोल के कजिन अयान मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन्होंने फिल्म ब्रह्मास्त्र डायरेक्ट की है. यही नहीं काजोल की मम्मी भी अपने समय की स्टार थीं. और उनकी मौसी नूतन सिनेमा की सुपरस्टार थीं. वह महिला प्रधान फिल्मों की जान थीं. वहीं नानी शोभना समर्थ भी सिनेमा की सुपरस्टार थीं.  उनकी मौसी के बेटे मोहनीस बहल भी जाने माने एक्टर हैं. काजोल के हसबैंड अजय देवगन खुद के बॉलीवुड स्टार हैं. साल 1992 में फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद काजोल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

यही नहीं  सुपरस्टार अशोक कुमार और सिंगर किशोर कुमार भी कजोल के रिश्तेदार हैं.  अशोक कुमार ने अपनी बहन की शादी शशघर मुखर्जी से की थी. लेबोरेट्री असिस्टेंट काम कर रहे अशोक कुमार को उनके बहनोई शशधर मुखर्जी ने बाम्बे टॉकीज में अपने पास बुला लिया. और उन्होंने ही अशोर कुमार को स्टार बनाया.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War | यूक्रेन के सूमी शहर पर रूस का बड़ा हमला, दागी कई मिसाइलें | BREAKING NEWS