काजोल की बेटी न्यासा की परफॉर्मेंस ने जीता दिल, बॉलीवुड गानों पर स्कूल में किया खूबसूरत डांस- देखें Video

न्यासा (Nysa Devgn) का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपने स्कूल में बॉलीवुड गानों पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
न्यासा देवगन (Nysa Devgn) ने स्कूल में दी जबरदस्त परफॉर्मेंस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई स्टार किड्स ऐसे हैं, जो फिल्मों से दूर होने के बाद भी अकसर चर्चा में बने हुए नजर आते हैं. ऐसा ही हाल अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) को लेकर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, न्यासा का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपने स्कूल में बॉलीवुड गानों पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही है. न्यासा के साथ उनके स्कूल के अन्य बच्चे भी मौजूद हैं. खास बात तो यह है कि सभी ने मिलकर 'बोले चूड़ियां' और 'सजदा' सॉन्ग पर खूबसूरत डांस किया.

न्यासा देवगन (Nysa Devgn) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 21 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. डांस परफॉर्मेंस में हर एक स्टेप कमाल का लग रहा है, साथ ही न्यासा देवगन के अलावा बाकी बच्चे भी बॉलीवुड सॉन्ग्स पर जबरदस्त अंदाज में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. न्यासा के इस डांस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने जहां न्यासा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "ग्रेसफुल" तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "प्यारा..." इसके अलावा फैंस ने हार्ट शेप इमोजी साझा कर भी अपना रिएक्शन दिया.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgn) सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन उनकी फोटो और वीडियो अकसर वायरल होती है. इतना ही नहीं, बॉलीवुड के पॉप्यूलर स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल होने के कारण उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. न्यासा देवगन इन दिनों अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं और फिल्मों में उनके डेब्यू को लेकर अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है. वहीं, अजय देवगन की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case में सभी 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद | Breaking News