काजोल की बेटी निसा 21वें साल में रखने जा रही हैं कदम, इमोशनल हुई मम्मी ने पुरानी तस्वीर के साथ लिखा लंबा मैसेज

काजोल और अजय देवगन की लाडली 20 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. इससे पहले काजोल ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेटी नीसा के साथ काजोल
नई दिल्ली:

काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन 20 अप्रैल को अपना 21वां बर्थडे मनाने जा रही हैं. बर्थडे से ठीक एक दिन पहले काजोल ने नीसा की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा मैसेज लिखा. काजोल ने इस पोस्ट में बतौर मां अपने सफर के बारे में भी बताया. काजोल ने लिखा, कल (20 अप्रैल) को नीसा 21 साल की होने वाली है लेकिन आज का ये दिन मेरे बारे में है और इस बारे में है कि मैं एक मां कैसे बनी. कैसे उसने मेरी सबसे बड़ी इच्छा पूरी की. उसने मेरे हर दिन को खुशियों से भर दिया. कैसे वो मुझे हंसाती है और मुझे ये देखना बहुत अच्छा लगता कि मेरी बच्ची पूरे दिन क्या कर रही है. क्या कह रही हैं. जब पहली बार उसने मुझे मां कहा तो मुझे कैसा महसूस हुआ..कभी कभी लगता है कि उसे पैक करके वापस एक दिन में अपने पेट में रख लूं. प्यार ये समझाने के लिए कि मैं तुम्हारे लिए क्या महसूस करती हूं बड़ा ही छोटा शब्द है.

मां काजोल जैसे नहीं है नीसा

काजोल ने एक बार बताया था कि नीसा उनकी तरह नहीं हैं. काजोल ने 2023 में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में बताया था, मेरी मां हमेशा कहती थी कि भगवान करे कि तुम्हारी बेटी तुम्हारी जैसी हो. मैंने नीसा को ये बात बताई और मेरी बेटी का रिएक्शन था नहीं मुझे तो फ्यूचर में बेटा चाहिए होगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं एक बेटी हैंडल कर पाउंगी.

वर्कफ्रंट पर बात करें तो काजोल आखिरी बार 'दो पत्ती' में नजर आई थीं. इस फिल्म से कृति सैनॉन ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पारी की शुरुआत की. इसके अलावा वो द ट्रायल और लस्ट स्टोरीज में नजर आई थीं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast पर Pakistan का कबूलनामा: 'दिल्ली से कश्मीर तक हमने मारा' अनवर उल हक | Kachehri
Topics mentioned in this article