Kajol 'बेबी डॉल' सॉन्ग सुन करने लगीं डांस, यूं चिल्ला-चिल्लाकर गाना भी गातीं आईं नजर- देखें Video

काजोल (Kajol) काजोल का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'बेबी डॉल' सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
काजोल (Kajol) ने गाया 'बेबी डॉल' (Baby Doll) सॉन्ग और करने लगीं डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) ने अपनी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. काजोल आज भी अपनी एक्टिंग के लिए खूब जानी जाती हैं. उनके फैंस यह बखूबी जानते हैं कि वह और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) काफी अच्छे दोस्त हैं. उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही किसी स्टूडियो में साथ नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान और काजोल स्टूडियो में किसी शो की रिकॉर्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं. तभी वहां पर सनी लियोन का 'बेबी डॉल' सॉन्ग शुरू हो जाता है, जिसे सुनकर काजोल खुद पर कंट्रोल नहीं कर पातीं और इसपर डांस करने लगती हैं. 

काजोल (Kajol) के वीडियो में नजर आ रहा है कि वह 'बेबी डॉल' सॉन्ग सुनकर नाचना शुरू कर देती हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस जोर जोर से गाना भी गाने लगती हैं. काजोल गाने को सुनकर मस्ती में 'बेबी डॉल' सॉन्ग गाती हैं. इसके साथ ही वह मजाक-मजाक में गाना गाते हुए 'आय हाय' भी कहती हैं. वीडियो में काजोल का स्टाइल काफी जबरदस्त लग रहा है. स्टूडियो में उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं, जो उनका गाना सुनकर हंसने लगते हैं. काजोल के इस वीडियो को बॉलीवुड के फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. 

Advertisement

Advertisement

काजोल (Kajol) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'तिरभंगा: टेढ़ीमेढ़ी क्रेजी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मिथिला पालकर और तनवी आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. हाल ही में काजोल की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है, जिसमें भावनाओं का रोलरकोस्टर देखने को मिला. ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म लोगों को हंसाएगी भी और रुलाएगी भी. उनकी इस फिल्म को बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने डायरेक्ट किया है. इसके अलावा आखिरी बार काजोल फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में अजय देवगन के साथ नजर आईं थीं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Spotlight: फिल्म 'Jaaiye Aap Kahan Jaayenge' को लेकर संजय ने कही दिल की बात | EXCLUSIVE