दुर्गा पूजा के पंडाल में अपने अंकल से लिपटकर रोने लगीं काजोल, देखें वीडियो

काजोल के दुर्गा पूजा के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी काजोल पूरी धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा मना रही हैं. लेकिन काजल का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
काजोला का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

काजोल के दुर्गा पूजा के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी काजोल पूरी धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा मना रही हैं. लेकिन काजल का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में काजोल को रोते हुए देखा जा सकता है. इस वीडिय में नजर आता है कि काजोल जैसे ही अपने अंकल से मिलती हैं वह अपने आंसू थाम नहीं पाती हैं और उन्हें लिपटकर रोने लग जाती हैं. इस तरह इस इमोशनल वीडियो पर फैन्स के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. हालांकि काजोल के इमोशनल होने की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है और मीडिया रिपोर्टों में तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं. 

अगर काजोल की फिल्मों की बात करें तो वह उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 'त्रिभंगा' थी जिसमें उनका एक्टिंग को काफी सराहा गया था. अब काजोल की आने वाली फिल्म 'द लास्ट हुर्रा' है. इस फिल्म को रेवती डायरेक्ट कर रही हैं. इस तरह इस फिल्म को लेकर फैन्स के बीच एक्साइटमेंट है. 47 वर्षीय काजोल ने 1992 में 'बेखुदी' फिल्म से डेब्यू किया था. 1999 में उनकी अजय देवगन से शादी हुई थी और उनके दो बच्चे बेटी न्यासा और बेटा युग है. काजोल जानी-मानी एक्ट्रेस तनूजा की बेटी हैं और उनकी बहन तनिषा हैं.

Advertisement
Advertisement

काजोल की शाहरुख खान के साथ सुपरहिट जोड़ी रही है और उन्होंने एक साथ 'कुछ कुछ होता है', 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे', 'कभी खुशी कभी गम', 'करण अर्जुन', 'माय नेम इज खान', 'बाजीगर' और 'दिलवाले' में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
USHA Silai Machine से नारी शक्ति को मिली नई राह, आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम | Kushalta Ke Kadam
Topics mentioned in this article