रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख-काजोल ने 'DDLJ' के रोमांटिक सीन को ऐसे किया रिक्रिएट- देखें वीडियो

शाहरुख और काजोल ने बीती रात यानी गुरुवार को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी, जिसमें उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से ओपनिंग की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
शाहरुख खान और काजोल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानी एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी फैंस की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली रोमांटिक जोड़ियों में से एक है. वहीं फैंस दोनों की ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री की झलक पाने को तरसते हैं. लेकिन हाल ही में इस रोमांटिक जोड़ी की झलक सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में देखने को मिली, जिसने डीडीएलजे (DDLJ) यानी काजोल और शाहरुख की पॉपुलर रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' के फैंस का ध्यान खींचा. 

काजोल के लिए शाहरुख ने कहा ये डायलॉग

इस फेस्टिवल के पहले ही दिन कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें शाहरुख खान और काजोल की मौजूदगी फैंस का दिल जीत रही है. वायरल हुए वीडियो और फोटो की बात करें तो एक वीडियो में शाहरुख काजोल के लिए 'डीडीएलजे' का 'तुझे देखा तो' गाना गाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह फिल्म की लीड एक्ट्रेस काजोल के लिए फिल्म 'बाजीगर' से अपना पॉपुलर डायलॉग भी कहते दिख रहे हैं. वहीं SRK और काजोल अपनी फिल्म DDLJ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए ब्लैक में ट्विनिंग करते नजर आए.

Advertisement

शाहरुख खान को मिला अवॉर्ड

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को स्पेशल सम्मान भी मिला, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अवार्ड को प्राप्त करने के लिए रियल में बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यहां सऊदी और बाकी जगह से आए मेरे फैंस के बीच होना मेरे लिए अद्भुत है, जो हमेशा मेरी फिल्मों के बड़े समर्थक रहे हैं." यह फिल्म सभी को जोड़ती है क्योंकि यह अलग अलग संस्कृतियों में मानवीय अनुभवों को शेयर करती है. यह फिल्म आपको पसंद है क्योंकि यह आपके इमोशन को जगाती है, चाहे वह किसी भी भाषा या संस्कृति से हो. इतना ही नहीं अपने मजाकिया अंदाज में शाहरुख ने सबटाइटल्स होने के लिए भगवान का शुक्रिया करते हुए कहा, सबटाइट्ल्स के जरिए कला को बेहतर दिखा.ा जाता है कि कैसे दुनिया की विशाल विविधता होने के बावजूद हम रहते हैं और हमारी बुनियादी खोज और इमोशन एक जैसे हैं,'

Advertisement
Advertisement

अवॉर्ड मिलने के बाद शाहरुख ने कहा, 'सिनेमा विविधता दिखाता है और यह पूरी तरह से किसी भी तरह के मतभेदों की खोज करने से नहीं रोकता है. वहीं ऐसा करते हुए इसका सबसे खूबसूरत फैशन यानी यह हमें उन मतभेदों से डरना नहीं सिखाता.' एक्टर शाहरुख खान और काजोल के फिल्म फेस्टिवल में होने से फैंस काफी खुश नजर आए, जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल फोटोज के जरिए लगाया जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान